UP Scholarship Status 2023: scholarship.up.gov.in Status Pre / Post Matric | यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस 2023 कैसे चेक करें

देश के छात्र – छात्राओं के लिए यूपी सरकार द्वारा हर साल यूपी के छात्रों को स्कॉलरशिप ( छात्रवृति ) प्रदान की जाती है | उत्तर प्रदेश के आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों के लिए UP Scholarship Status का लाभ मिलता है इस योजना को शुरू करने का  मुख्य उपदेश्य आर्थिक सहायता विधार्थियों को प्रदान करना है |

UP Scholarship Status 2023

अगर आप UP Scholarship का लाभ पाने के बारे में जानना चाहते है तो आप हमारे इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ सकते है जहा पर हमने इस योजना से जुडी सभी जानकारी को सटीक और सरल तरीके से बताया है | 

इसके अतरिक्त आपको scholarship.up.gov.in पर उपलब्ध अन्य सेवा से जुडी जानकारी भी प्रदान की जाएगी। तो आइए जानते हैं कैसे यूपी स्कॉलरशिप योजना के तहत आवेदन करें तथा  इस योजना का लाभ प्राप्त करें।

Table of Contents

Key Highlights Of UP Scholarship Status 2023

योजना का नामUP Scholarship Status
किस ने लांच कीउत्तर प्रदेश सरकार
लाभार्थीउत्तर प्रदेश के छात्र
उद्देश्यछात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान करना
आधिकारिक वेबसाइटhttps://scholarship.up.gov.in/index.aspx
साल2022
आवेदन का प्रकारऑनलाइन

यूपी स्कॉलरशिप समरी

योजनापंजीकरणअंतिम सबमिशनसंस्था द्वारा अग्रेषित आवेदन
पोस्ट मैट्रिक (11-12)217859013630271143261
पोस्ट मैट्रिक (इंस्टीट्यूट)465139532349032927939
प्री मैट्रिक (9-10)259042217809641520276
कुल942040763788945591476

अंतिम रूप से जमा किए गए आवेदन

कैटेगरीआवेदन
ओबीसी32.1 लाख (50.3%)
एससी16.3 लाख (25.6%)
एसटी180100 (0.3%)
माइनॉरिटी6 लाख (9.4%)
जनरल9.2 लाख (14.4%)

संस्थानों द्वारा अग्रेषित आवेदन

कैटेगरीआवेदन
ओबीसी28.1 लाख
एससी14.3 लाख
एसटी15500 लाख
माइनॉरिटी5.2 लाख
जनरल8.1 लाख

UP Scholarship Status 2023: उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति योजना का उद्देश्य

उत्तर प्रदेश सरकार का मुख्य उद्देश्य है की आर्थिक रूप से कमजोर छात्रो को छात्रवृति के रूप में वितीय सहायता प्रदान करना है | विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में कोई समस्या ना आये और छात्र अपने शिक्षा के क्षेत्र में विकास कर पाए | 

UP Scholarship Status फ्लो चार्ट

  • सर्वप्रथम छात्र को ऑफिसियल पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवाना होगा।
  • पंजीकरण के पश्चात छात्र का आधार ऑथेंटिकेशन किया जाएगा।
  • इसके पश्चात आवेदक को अपना छात्रवृति फॉर्म भरकर जमा करना होगा।
  • फॉर्म भरने के पश्चात संस्थान द्वारा फॉर्म को वेरीफाई किया जाएगा।
  • इसके पश्चात स्कालरशिप फॉर्म की जांच की जाएगी।
  • डिस्टिक वेलफेयर कमिटी के जरिये भी आवेदन की जांच की जाएगी।
  • चेक करने के  उपरांत लाभ की राशि छात्राओं के खाते में आधार बेस्ड फंड डिसबर्समेंट के जरिये ट्रान्सफर की जाएगी।

UP Scholarship Status 2023: यूपी स्कॉलरशिप के तहत छात्रवृत्ति के प्रकार

माइनॉरिटी वेलफेयर

यूपी छात्रवृति के जरिये माइनॉरिटी के तहत आने वाले छात्रों को स्कालरशिप प्रदान की जाएगी। यह स्कालरशिप मुस्लिम, ईसाई, बौद्ध, सिख, पारसी तथा जैन धर्म के विद्यार्थियों को दी जाएगी । जिससे छात्र शिक्षा प्राप्त कर सके । यह योजना विद्यार्थियों को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाएगी। छात्रो को पढाई के लिए दूसरों पर निर्भर रहने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

बैकवर्ड क्लास वेलफेयर

पिछड़े वर्ग में आने वाले छात्रों को भी यूपी स्कॉलरशिप के जरिये छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। वह सभी स्टूडेंट जो पिछड़े वर्ग के हैं एवं इस योजना का लाभ पाने के पात्र हैं वह इस योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए किसी भी सरकारी कार्यालय के चक्कर काटने की जरुरत नहीं है। यह आवेदन ऑफिसियल वेबसाइट के जरिये किया जा सकता है।

UP Scholarship Status के माध्यम से पिछड़े वर्ग के सभी स्टूडेंट तक शिक्षा को पहुंचाया जाएगा। अब पिछड़े वर्ग के किसी भी स्टूडेंट को अपनी शिक्षा से संबंधित खर्च के लिए किसी पर निर्भर रहने की कोई जरुरत नहीं पड़ेगी। क्योंकि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उनको अपनी शिक्षा पूरा करने के लिए स्कालरशिप प्रदान की जाएगी।

एससी/एसटी

उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति योजना के तहत एससी एसटी के छात्रों को भी स्कॉलरशिप दी जाएगी |वह सभी स्टूडेंट जो अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति से है तथा पात्रता की सभी शर्तों को पूरा करते हैं |वह इस योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं। केवल उत्तर प्रदेश के रहने वाले निवासी ही इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

यह योजना अनुसूचित जाति एवं जनजाति के स्टूडेंट तक शिक्षा पहुंचाने में कारगर साबित होगी। जिससे कि प्रदेश के छात्रों के तहत  शिक्षा के स्तर को बढ़ाया जा सकेगा। इसके अतरिक्त यह योजना रोजगार के स्तर को बढ़ाने में भी कारगर साबित होगी।

जनरल

यूपी के जनरल कैटेगरी के छात्र भी इस योजना का लाभ ले सकते है | स्टूडेंट द्वारा पोस्ट मैट्रिक एवं प्री मैट्रिक लेवल पर इस स्कीम के जरिये छात्रवृत्ति की प्राप्ति की जा सकती है। वह सभी स्टूडेंट जो इस योजना का लाभ पाना चाहते हैं उनको ऑफिसियल  वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा।

आवेदन करने के उपरांत उनको आवेदन की कॉपी  अपने संस्थान में जमा करनी है। संस्थान द्वारा छात्र का सत्यापन किया जाएगा। जिसके पश्चात छात्र का फॉर्म आगे फॉरवर्ड किया जाएगा। सभी लेवल पर आवेदन का सत्यापन होने के बाद लाभ की राशि छात्र के खाते में ट्रान्सफर की जाएगी।

यूपी स्कालरशिप ऑनलाइन फॉर्म डेट 

यूपी छात्रवृत्ति ऑनलाइन आवेदन  तिथि [UP Scholarship Online Form Date]

प्री-मैट्रिक (9 वीं से 10 वीं) के लिए – फ्रेस आवेदन (Fresh Registration)

 

गतिविधियोंतारीख
एनआईसी, लखनऊ वेबसाइट पर फॉर्म  में गलतियों का प्रदर्शनस्टूडेंट द्वारा फॉर्म की छपाई के लिए तीन दिन पहले
मास्टर डेटाबेस में डेटा को अपलोड करना6 जुलाई – 30 जुलाई 2021
विद्यार्थि के खाते में छात्रवृत्ति राशि का वितरण30 सितंबर 2021
संबंधित विभाग में आवेदन फॉर्म और आवश्यक डॉक्यूमेंट की हार्ड-कॉपी प्रस्तुत करनाऑफ़लाइन आवेदन पत्र के 6 दिनों के भीतर (26 अगस्त 2020 तक)
वेरीफाई विद्यार्थियों के नवीकरण आवेदन के अनुमोदन के बाद पीढ़ी की मांग28 सितंबर 2020 तक
नामित कार्यालयों में व्यक्तिगत रूप से आवेदकों का वेरीफाई करना 1 सितंबर – 17 नवंबर 2021
पीएफएमएस सॉफ्टवेयर पर डेटा वेरीफाई, और एनआईसी, लखनऊ द्वारा1 सितंबर – 10 सितंबर 2021
संबंधित अधिकारी के डिजिटल साइन द्वारा डेटा लॉकिंग11 सितंबर – 25 सितंबर 2021 तक
डॉक्यूमेंट का सत्यापन और अग्रेषण25 जुलाई – 31 अगस्त 2021
ऑनलाइन फॉर्म  की व्यवस्था करें24 जुलाई 2021

Pre-Matric (9 – 10 वीं) के लिए –  फ्रेस आवेदन (Fresh Applications)

गतिविधियोंतारीख
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 12 अक्टूबर 2021
ऑनलाइन फॉर्म की व्यवस्था24 जुलाई 2021
एनआईसी, लखनऊ के छात्र पोर्टल पर आवेदन फॉर्म  में गलतियों का प्रदर्शनआवेदकों द्वारा आवेदन पत्र की छपाई के लिए तीन दिन पहले
संबंधित अधिकारी के डिजिटल साइन  द्वारा डेटा लॉकिंग28 दिसंबर 2021
डॉक्यूमेंट का सत्यापन और अग्रेषण25 जुलाई – 28 अक्टूबर 2021
डॉक्यूमेंट का सत्यापन और अग्रेषण13 नवंबर – 3 दिसंबर 2021
संस्थान की संबद्धता का ऑनलाइन वेरीफाई नहीं। छात्रों की5 नवंबर 2021
वेरीफाई छात्रों के नवीकरण आवेदन के अनुमोदन के बाद पीढ़ी की मांग30 दिसंबर 2021
संबंधित विभाग में आवेदन फॉर्म और डॉक्यूमेंट की हार्ड-कॉपी जमा करने की आवश्यकता हैऑनलाइन आवेदन के 7 दिनों के अंदर  (19 अक्टूबर 2020 तक)
आवेदकों द्वारा डेटा में सुधार13 नवंबर – 25 नवंबर 2021
स्टूडेंट के खाते में छात्रवृत्ति राशि का संवितरण5 जनवरी 2021
एनआईसी, लखनऊ द्वारा डेटा वेरीफाई29 अक्टूबर -12 नवंबर 2021
संबंधित स्कूल / संस्थान में सुधार के बाद फॉर्म की हार्ड कॉपी जमा करना28 नवंबर 2021
एनआईसी द्वारा प्रस्तुत आंकड़ों का पुन: वेरीफाई4 दिसंबर -10 दिसंबर 2021 तक

पोस्ट-मैट्रिक दसवी  से बारहवीं और पोस्ट मैट्रिक के अलावा इंटर- रिन्यू / फ्रेश के लिए

 

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 25 अगस्त 2021
ऑनलाइन फॉर्म की व्यवस्था करें1 अगस्त 2021
एनआईसी, लखनऊ की वेबसाइट पर आवेदन पत्र की गलतियों  का प्रदर्शनआवेदकों द्वारा आवेदन फॉर्म  की छपाई से तीन दिन पहले
वेरीफाई छात्रों के नवीकरण के आवेदन की मंजूरी के बाद पीढ़ी की मांग30 सितंबर 2021
आवेदन विभाग की हार्ड-कॉपी और संबंधित विभाग को आवश्यक दस्तावेज जमा करनाऑनलाइन आवेदन के 7 दिनों के अंदर  (1 सितंबर, 2021)
संगठन संबद्धता का ऑनलाइन वेरीफाई, नहीं। छात्र25 सितंबर 2021
डेटा में सुधार30 सितंबर 2021
डॉक्यूमेंट सत्यापन और अग्रेषण2 अगस्त – 7 सितंबर 2021
एनआईसी, लखनऊ द्वारा डेटा वेरीफाई8 सितंबर – 15 सितंबर, 2021
संबंधित अधिकारी के डिजिटल साइन द्वारा डेटा लॉकिंग16 सितंबर – 28 सितंबर 2021
स्टूडेंट के खाते में छात्रवृत्ति राशि का संवितरण1 अक्टूबर 2021 तक

उत्तर प्रदेश स्कालरशिप योजना के लिए महत्वपूर्ण तत्व

  • यूपी छात्रवृत्ति का आवेदन किसी भी जाति श्रेणी के आर्थिक रूप से कमजोर सभी छात्र आवेदन कर सकते है।
  • यूपी छात्रवृत्ति किसी भी जाति श्रेणी जैसे जनरल, ओबीसी, एससी, एसटी आदि के सभी छात्रो के लिए समान रूप से उपलब्ध है।
  • इस योजना के तहत उन कॉलेजों के आवेदक, जो प्राधिकरण द्वारा ब्लैक लिस्ट किए जाते हैं, स्कालरशिप के लिए आवेदन करने के लिए पात्र नहीं हैं।
  • छात्रों के लिए फॉर्म के साथ बैंक पासबुक की फोटोकॉपी की हार्डकॉपी जोड़ना महत्वपूर्ण है।
  • छात्रो को अपना सक्रिय ईमेल आईडी और मोबाइल फोन नंबर देना होगा।
  • छात्रो द्वारा प्रदान की गई सभी जानकारी और दस्तावेज वेरीफाई और वास्तविक होना चाहिए।
  • जो आवेदक पहले से ही पोर्टल के साथ पंजीकृत हैं, उन्हें अपडेट जोड़कर खाते को नवीनीकृत करना होगा। किसी भी नए पंजीकरण की जरुरत नहीं है।

UP Scholarship Status के लिए क्या पात्रता मानदंड है –

यूपी राज्य में स्कालरशिप स्कीम के लिए आवेदन करने के लिए बहुत विस्तृत पात्रता मानदंड है।

  • छात्र को बस उत्तर प्रदेश राज्य का निवासी होना चाहिए।
  • छात्र को राज्य के किसी भी विद्यालय या कॉलेज में दाखिला होना चाहिए।
  • प्री-मैट्रिक कक्षा 9-10 श्रेणी के अंर्तगत छात्रवृत्ति के लिए, छात्रों को कक्षा 9 वीं या कक्षा 10 वीं में पढाई करना चाहिए।
  • यूपी छात्रवृत्ति पोस्ट मैट्रिक के लिए, छात्रों को 10 वीं (हाई स्कूल) पास होना चाहिए और कक्षा 11 वीं या कक्षा 12 वीं में एडमिशन लेना चाहिए।
  • यूपी छात्रवृत्ति पोस्ट-मैट्रिक के लिए कक्षा 11 वीं या कक्षा 12 वीं के अलावा, छात्रो को 12 वीं कक्षा पास होना चाहिए और राज्य के किसी भी विश्वविद्यालय में उच्च शिक्षा में नामांकित होना चाहिए।

UP Scholarship Status योजना के लिए क्या आय मानदंड है – 

  • यूपी के आवेदकों द्वारा छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने के लिए निचे लिखे आय मानदंड को पूरा किया जाना चाहिए: –

क्लास 9 वीं और 10 वीं के लिए-

  • सामान्य रूप से, ओबीसी, एससी / एसटी और अल्पसंख्यकों के लिए, आय मानदंड वही है जो सभी स्रोतों से एक लाख रुपये है।

क्लास 11 वीं और 12 वीं के लिए-

  • सामान्य रूप से, ओबीसी और अल्पसंख्यक के लिए, आय है जो सभी स्रोतों से दो लाख रुपये है और एससी / एसटी के लिए यह सभी स्रोतों से 2.5 लाख रुपये है।

UP Scholarship Status के लिए जरुरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • छात्र की आईडी
  • योग्यता परीक्षा की रिजल्ट 
  • इस वर्ष की फीस रसीद 
  • बैंक पासबुक डिटेल
प्री-मैट्रिक (क्लास 9 वीं -10 वीं)
छात्रवृत्ति योजनावार्षिक आय से अधिक नहीं है
Gen/SC/ST1 लाख
Minorities1 लाख
OBC1 लाख
पोस्ट-मैट्रिक (कक्षा 11 वीं -12 वीं)
छात्रवृत्ति योजनासालाना आय से अधिक नहीं है
Gen/OBC/ Minority2 लाख
SC/ST2.5 लाख
पोस्ट-मैट्रिक (इंटरमीडिएट के अलावा )
छात्रवृत्ति योजनासालाना आय से अधिक नहीं है
Gen/SC/ST2 लाख
Minorities2 लाख
OBC2 लाख

यूपी छात्रवृत्ति की स्टेट्स 

2020-21 सत्रपंजीकरणआखिरी सबमिशनसंगठन द्वारा अग्रेषित किया गया
11 और 12 के अलावा पोस्ट मेट्रिक्स543962740611133462735
मैट्रिकुलेशन 11 और 12 पोस्ट 295464924624982192688
प्री-मैट्रिक कक्षा 9 और 10317124424341532142773
टोटल 1156552089577647798196

उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति सूचीUP Scholarship List

स्कॉलरशिप के नामस्कॉलरशिप प्रोवाइडर के नाम
पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप फॉर ओबीसीबैकवर्ड क्लास वेलफेयर डिपार्टमेंट, उत्तर प्रदेश सरकार
पोस्ट मैट्रिक इंटरमीडिएट स्कॉलरशिप फॉर माइनॉरिटीमाइनॉरिटी डिपार्टमेंट, उत्तर प्रदेश सरकार
पोस्ट मैट्रिक इंटरमीडिएट स्कॉलरशिप फॉर ओबीसी स्टूडेंटबैकवर्ड क्लास वेलफेयर डिपार्टमेंट, उत्तर प्रदेश सरकार
पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप फॉर माइनॉरिटीमाइनॉरिटी डिपार्टमेंट, उत्तर प्रदेश सरकार
पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप फॉर एससी, एस टी, जनरल कैटेगरीसोशल वेलफेयर डिपार्टमेंट, उत्तर प्रदेश सरकार
पोस्ट मैट्रिक other स्टेट स्कॉलरशिप फॉर एससी, एस टी, जनरल कैटेगरीसोशल वेलफेयर डिपार्टमेंट, उत्तर प्रदेश सरकार
  पोस्ट मैट्रिक इंटरमीडिएट स्कॉलरशिप फॉर एस टी, एस सी, जनरल कैटेगरीसोशल वेलफेयर डिपार्टमेंट, उत्तर प्रदेश सरकार
प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप फॉर ओबीसी स्टूडेंट्सबैकवर्ड क्लास वेलफेयर डिपार्टमेंट, उत्तर प्रदेश सरकार
प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप फॉर माइनॉरिटीमाइनॉरिटी डिपार्टमेंट, उत्तर प्रदेश सरकार
प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप फॉर एस टी, एससी, जनरल कैटेगरीसोशल वेलफेयर डिपार्टमेंट, उत्तर प्रदेश सरका

यूपी स्कॉलरशिप 2023 के अंतर्गत आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया 

स्टेप १ 

  • सर्वप्रथम आवेदक को  छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति ऑनलाइन प्रणाली, उत्तर प्रदेश की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके समुख Hone Page खुल कर आएगा।
  • होम पेज पर आपको Student के आप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको रजिस्ट्रेशन के आप्शन  पर क्लिक करना होगा।
    • First रजिस्ट्रेशन server-1
    • Second रजिस्ट्रेशन server -2
    • Third रजिस्ट्रेशन server -3
  • आपको अपनी आवश्यकतानुसार आप्शन  पर क्लिक करना होगा।
UP Scholarship Status
  • अब आवेदक अपनी Category को चुनना होगा।
  • इसके पश्चात आपके समुख  Registration Form खुलकर आएगा।
  • आपको इस फॉर्म में निचे लिखी  जानकारी भरनी होगी।
    • जिला
    • शिक्षण संस्थान
    • वर्ग/जाति समूह
    • धर्म
    • छात्र या छात्रा का नाम
    • पिता का नाम
    • माता का नाम
    • सक्षम स्तर से निर्गत बर्थ सर्टिफिकेट पत्र में अंकित जन्मतिथि
    • लिंग
    • आधार नंबर से लिंक मोबाइल नंबर
    • दूरभाष नंबर
    • ईमेल
    • पासवर्ड
    • कैप्चा कोड आदि
  • इसके पश्चात आपको Submit के आप्शन पर क्लिक करना होगा।

स्टेप २

  • अब आवेदक को  Login करना होगा।
  • यदि आवेदक  फ्रेश लॉगिन कर रहे हैं तो आपको स्टूडेंट सेक्शन के तहत फ्रेश लॉगिन केआप्शन पर क्लिक करना होगा और अगर आप रिनुअल लॉगइन कर रहे हैं तो आपको  स्टूडेंट सेक्शन के अंतर्गत रिनुअल लॉगइन के आप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आवेदक को  अपनी कैटेगरी का चयन करना होगा।
  • इसके पश्चात आपके समुख Login Form खुलकर आएगा।
  • आपको लॉगइन फॉर्म में अपनी पंजीकरण संख्या, जन्मतिथि, पासवर्ड तथा कैप्चा कोड भरना होगा।
  • फिरआपको Submit के आप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके समुख एक New Page खुल कर आएगा।
  • इस पृष्ट  पर आपके सामने कुछ महत्वपूर्ण निर्देश खुलकर आएंगे।
  • अब आपको इन निर्देशों को ध्यान पूर्वक पढ़ना होगा।
  • इसके पश्चात आपको Proceed के आप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके समुख एक नया पेज खुल कर आएगा।
  • इस पेज पर आपको छात्रवृत्ति के लिए आवेदन पत्र भरे के आप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात आपके समुख एक नया पेज खुल कर आएगा जिसमें आपको अपनी शैक्षणिक योग्यता से  जुड़ी सभी जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • अब आपको Submit केआप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको अपनी निजी जानकारी भरनी होगी।
  • निजी जानकारी भरने के बाद आपको अपडेट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको अपनी जाति एवं आय से संबंधित जानकारी भरनी  होगी।
  • जानकारी भरने के बाद आपको अपडेट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको बैंक से संबंधित जानकारी भर के अपडेट कर आप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको फ़ीस से संबंधित विवरण भरना होगा।
  • इसके पश्चात आपको अपडेट के आप्शन पर Click करना होगा।
  • अब आपको अपना गत वर्ष का विवरण भरना होगा।
  • अब आपको अपडेट के आप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको Photo Upload के आप्शन का चयन करना होगा।
  • अब आपको अपना Passport Size Photo Upload करना होगा।
  • अब आपके समुख आपका फॉर्म खुलकर आएगा।
  • आपको इस फॉर्म की जांच करके Submit के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस तरह से आप UP Scholarship के तहत आवेदन कर सकेंगे।

UP Scholarship Status की जाँच करने की सरल प्रक्रिया?

उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति योजना 2023 के आवेदन की स्थिति की चेक करने के लिए कृपया दिए गए स्टेप को फोलो करें –

  • आवेदक सबसे पहले, UP Scholarship ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं।
UP Scholarship Status
  • आवेदक को स्टेटस के नाम से दिए गए टैब पर क्लिक करना होगा ।
Scholarship Status
  • आवेदक को ड्रॉप-डाउन मेनू से वांछित Application वर्ष पर क्लिक करना है ।
  • आवेदक अपना पंजीकरण नंबर + जन्म तिथि Upload करें।
  • अब सर्च बटन पर क्लिक करें।
  • आवेदन की स्थिति UP Scholarship Status आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगी ।

UP Scholarship Status के लिए कौन – कौन से दस्तावेज चाहिए ?

UP Scholarship Status के लिए जरुरी दस्तावेज
आधार कार्ड
निवास प्रमाण पत्र
पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
जाति प्रमाण पत्र
आय प्रमाण पत्र
छात्र की आईडी
योग्यता परीक्षा की रिजल्ट 
इस वर्ष की फीस रसीद 
बैंक पासबुक डिटेल

UP Scholarship Status का क्या उद्देश्य है ?

छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान करना

UP Scholarship ऑफिसियल वेबसाइट क्या है ?

आधिकारिक वेबसाइट https://scholarship.up.gov.in/index.aspx

Leave a Comment

%d bloggers like this: