
Sukanya Samriddhi Yojna: भारत सरकार के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं उन्हीं योजनाओं में से भारत सरकार के द्वारा सुकन्या समृद्धि योजना 2023 को आयोजित किया गया है । माता-पिता या अभिभावक जिनके लड़की की आयु 10 वर्ष से कम है वह पोस्ट ऑफिस बैंक अथवा भारत में स्थापित सरकारी बैंक में खोला जा सकता है । सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत खुलवाया गया खाता 18 वर्ष की आयु या 21 वर्ष की आयु के बाद बंद करना होता है । ध्यातव्य है कि यह खाता केवल लड़की के लिए खोला जा सकता है।
अगर किसी भी परिवार में किसी नन्हीं बच्ची का जन्म होता है तो सबसे पहले उसके माता-पिता हो उसके भविष्य को लेकर चिंता रहती है जैसे कि लड़की की उच्च शिक्षा, विवाह आदि इसी को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार के द्वारा लड़कियों के लिए इस योजना का शुभारंभ किया गया है । यदि आपके घर में नन्हीं बच्ची है तो आप अपने बच्चे के लिए अवश्य इस प्रकार का खाता खुलवाएं।
Table of Contents
कहां और किस बैंक में खुलता है सुकन्या समृद्धि योजना खाता
लड़कियों के भविष्य के लिए शुरू की गई सुकन्या समृद्धि योजना के तहत आप देश के लगभग सभी बैंक में खाता खुलवा सकते हैं जिन की सूची नीचे दी गई है इसके अलावा आप Sukanya Sammriddhi Yojna का खाता अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में भी खुलवा सकते हैं।
1 | इंडियन बैंक |
2 | यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया |
3 | यूनियन बैंक ऑफ इंडिया |
4 | बैंक ऑफ बड़ौदा |
5 | भारतीय स्टेट बैंक |
6 | यूको बैंक |
7 | सिंडीकेट बैंक |
8 | पंजाब नेशनल बैंक |
9 | आईडीबीआई बैंक |
10 | पंजाब एंड सिंध बैंक |
11 | इंडियन ओवसीज बैंक |
12 | आईसीआईसीआई बैंक |
13 | केनरा बैंक |
14 | सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया |
15 | बैंक ऑफ महाराष्ट्र |
16 | बैंक ऑफ इंडिया |
17 | एक्सिस बैंक |
18 | भारतीय पोस्ट ऑफिस बैंक |
जाने क्या है सुकन्या समृद्धि योजना के फायदे
- सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खोला गया खाता 21 वर्ष तक वैध होता है इसके बाद खाता का धन परिपक्व होकर जिस लड़की के नाम पर खाता है उस लड़की को दे दिया जाता है । यदि खाता 23 वर्ष के बाद बंद नहीं किया जाता तो उस पर ब्याज मिलता रहता है।
- यदि लड़की की शादी किस वर्ष से पहले हो गई तो सुकन्या समृद्धि योजना का खाता स्वयं बंद हो जाता है।
- खाता खोलने से लेकर 14 वर्ष तक रकम जमा की जाती है इसके बाद जमा की गई राशि पर ब्याज मिलती रहती है ।
- माता-पिता व अभिभावक के द्वारा ₹250 प्रतिवर्ष सुकन्या समृद्धि योजना खाता में जमा करना होता है जमा न करने की स्थिति में खाता को बंद कर दिया जाता है जिसे दोबारा खोलने के लिए ₹50 भुगतान करने होते है ।
- 21 वर्ष की परिपक्व आयु से पहले माता-पिता अथवा अभिभावक 18 वर्ष की आयु के उपरांत 50% जमा को निकाल सकते हैं यह केवल तभी निकाल सकते हैं जब लड़की की शादी करनी हो या उच्च शिक्षा और जरूरी चिकित्सा के संदर्भ में ,परंतु खाता में 14 वर्ष की आयु तक जमा की गई राशि होना चाहिए जिससे उस पर द्वारा ब्याज मिलता रहे ।
- भारत सरकार के आयकर विभाग के अधिनियम 80C के तहत सुकन्या समृद्धि योजना में जमा की गई राशि पर कर नहीं लगता है।
- सुकन्या समृद्धि योजना के तहत माता-पिता केवल एक खाता खोल सकते हैं यदि जुड़वा लड़की का जन्म हुआ हो तो इस स्थिति में दो खाते खोले जा सकते हैं अन्यथा नहीं ।
- यदि माता-पिता अथवा अभिभावक सुकन्या समृद्धि खाता में धन जमा करने के लिए सक्षम नहीं है तो वह इस खाता को अधिकारी की सहायता से बंद कर सकते हैं ।
सुकन्या समृद्धि योजना खाता खुलवाने की आवश्यक डाक्यूमेंट्स लिस्ट
- लड़की का जन्म प्रमाण पत्र , जो अस्पताल व सरकारी अधिकारी के द्वारा प्रमाणित होना चाहिए ।
- लड़की के माता-पिता अथवा अभिभावक के निवास प्रमाण पत्र इसके अनुपस्थित में राशन कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस पैन कार्ड पासपोर्ट और पहचान पत्र जिसमें निवास का उल्लेख ओ लगाया जा सकता है ।
- इसके अलावा किसी भी तरह का दस्तावेज नहीं लगता है सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खोला गया खाता किसी भी बैंक में स्थानांतरित किया जा सकता है ।
नियम और शर्तें सुकन्या समृद्धि योजना
- लड़की की आयु 10 वर्ष से कम की होनी चाहिए ।
- लड़की के नाम पर किसी भी भारतीय सरकारी बैंक केवल एक ही खाता होना चाहिए।
- सुकन्या समृद्धि योजना के तहत माता-पिता केवल एक ही लड़की के नाम पर खाता खुलवा सकते हैं , केवल जुड़वा लड़की के संदर्भ में दो या दो से अधिक खाता खोले जा सकते हैं ।
- अनिवासी भारतीय और अविभाजित हिंदू परिवार इस योजना के तहत खाता नहीं खुलवा सकते हैं ।
सुकन्या समृद्धि योजना ब्याज दर
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता पर पहले सरकार के द्वारा 8.4 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलता था परंतु अब ब्याज की दर 7.6% कर दी गई है यह ब्याज की दर भारत सरकार के द्वारा समय-समय पर बदली जाती है । साथ ही सुकन्या समृद्धि योजना के तहत जमा राशि और ब्याज दर पर किसी भी प्रकार का कर नहीं लगाया जाता है । Sukanya Sammriddhi Yojna के तहत जमा की गई राशि लगभग 9 वर्ष में दोगुनी हो जाती है यदि जमा करता ₹200 प्रति वर्ष जमा करता है तो उसकी परिपक्वता वह वह धन ₹30000 तक हो जाता है यदि जमा करता ₹1000 प्रति वर्ष जमा करता है तो ₹1500000 हो जाता है।
जाने किस स्थिति में बंद होता है सुकन्या समृद्धि योजना खाता
- यदि लड़की की आयु 21 वर्ष पूरी हो जाती है तो वह खाता बंद कर दिया जाता है और लड़की को परिपक्व राशि शॉप दी जाती है ।
- यदि अभिभावक अथवा माता-पिता सुकन्या समृद्धि योजना में राशि जमा करने की योग्य नहीं है यह सक्षम नहीं है तो नोटिस के जरिए खाता बंद किया जा सकता है।
- बच्ची की आकस्मिक मृत्यु हो जाती है तो सुकन्या समृद्धि योजना खाता बंद कर दिया जाता है और संबंधित लड़की की अभिभावक अथवा माता-पिता को जमा की गई राशि शॉप दी जाती है इसके लिए बैंक अधिकारी को सूचना देनी होती है ।
- यह लड़की की आयु 18 वर्ष हो चुकी है तो वह सुकन्या समृद्धि योजना में जमा की गई राशि का 50% निकाल सकती है परंतु उसमें 14 वर्ष की आयु तक जमा की गई राशि होना चाहिए ब्याज चढ़ाने के लिए।
ऐसे खुलवाएं सुकन्या समृद्धि योजना खाता
Step 1 – सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट खोलने के लिए सबसे पहले आप अपने नजदीकी बैंक में जाएं।
Step 2 – सुकन्या समृद्धि योजना फार्म भरने के लिए सबसे पहले आप बैंक से Sukanya Sammriddhi Yojna Account Open फार्म प्राप्त करें।
Step 3 – अब आप सुकन्या समृद्धि योजना के तहत अकाउंट खोलने के लिए फार्म को सावधानीपूर्वक भरें और उसके साथ मांगे गए सभी दस्तावेज को अटैच करें।
Step 4 – अब आप अपने सभी दस्तावेज को बैंक अधिकारी को सौंपा और उसके बाद आपका सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता खोल दिया जाएगा।

सुकन्या समृद्धि योजना से जुड़ी और पूरी जानकारी आप अपने बैंक के अधिकारी से प्राप्त कर सकते हैं और योजना का सही तरीके से लाभ ले सकते हैं।