Saturday Box Office Report: दमदार कंटेंट के दम पर छा गई ‘दृश्यम 2’! ‘ऊंचाई’ और ‘यशोदा’ की ठीक-ठाक कमाई जारी

जिस फिल्म का आप सभी को बेसब्री से इंतजार था, वह मूवी शुक्रवार को रिलीज हो गई है। अजय देवगन स्टारर दृश्यम 2 रिलीज होते ही सिनेमाहालो  में धमाल मचाने लगी है। इस साल की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर फिल्म दृश्यम 2 बनकर उभरी है। इस मूवी की सफलता के बाद फैंस में इस फिल्म को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। इसकेसाथ ही सिनेमाघरों में ऊंचाई, यशोदा और कांतारा भी चल रही हैं। अगर यशोदा को छोड़ दें तो बाकी दोनों फिल्में भी सिनेमाघरों में ठीक-ठीक इनकम कर रही हैं। तो चलिए बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट में आपको बताते हैं कि शनिवार को इन सभी मूवी  ने कितनी इनकम की है।

दृश्यम 2

अभिषेक पाठक द्वारा निर्देशित और अजय देवगन स्टारर फिल्म ‘दृश्यम 2’ जबरदस्त सुर्खियों में है। 18 नवंबर 2022 को रिलीज हुई ‘दृश्यम 2’  फिल्म ने बंपर ओपनिंग ली। ‘दृश्यम 2’  फिल्म को क्रिटिक्स की भी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। रिलीज होते ही पहले दिन फिल्म ने 15.38 करोड़ रुपये की ओपनिंग की है। इस मूवी का दूसरे दिन का कलेक्शन तो और भी शानदार है। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार शनिवार को दृश्यम 2 ने 21.20 करोड़ रुपये का इनकम किया है। दृश्यम 2 की कुल इनकम  36.58 करोड़ रुपये हो गई है।

दृश्यम 2

ऊचाई

ऊचाई

अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म ‘ उचाई ‘ को लोगों का लगातार अच्छा प्रतिक्रिया  मिल रहा है। पहले सप्ताह में अच्छी इनकम के बाद दूसरे वीकएंड पर भी यह फिल्म जबरदस्त बिजनेस कर रही है। कम बजट में बनी इस मूवी ने पहले सप्ताह में 17.02 करोड़ रुपये बटोरे। वहीं 9 दिन की बात करें तो शुरुआती आंकड़ों के अनुसार ‘ऊंचाई’ ने दूसरे शनिवार को 2.45 करोड़ का बिजनेस किया है। इसी के साथ अब फिल्म का कुल कलेक्शन 20.78 करोड़ रुपये हो गया है।

यशोदा

यशोदा

सामंथा की पैन इंडिया फिल्म ‘यशोदा’ ने ओपनिंग डे पर अच्छी इनकम की थी। फिल्म ‘यशोदा’ की रिलीज के 3  दिन के बाद से इसके कलेक्शन में लगातार गिरावट आ रही थी। लेकिन, शनिवार को कमाई के लिहाज से अच्छा संकेत मिला है। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार  फिल्म ने 9  दिन 1.10 करोड़ रुपये जुटाए हैं। इसी के साथ फिल्म का कुल कमाई 15.75 करोड़ रुपये हो गया है। 

कांतारा

फिल्म कांतारा दुनिया भर में धमाल मचा रही है। फिल्म का क्रेज इस कदर छाया है   कि रिलीज होने के 51 दिन बाद भी यह  सिनेमाघरों में लोगो का मनोरंजन कर रही है। फिल्म के 51वें दिन का आंकड़ा भी सामने आ गया है। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक कांतारा ने शनिवार को 1.50 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। दुनिया भर में इस फिल्म ने 300.95 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू लिया है

Leave a Comment

%d bloggers like this: