
नई दिल्ली PNB Bank Account: देश के सबसे बड़े बैंक पीएनबी यानि कि पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) के द्वारा नया नियम जारी किया गया है। जानकारी के मुताबिक जिन लोगों का खाता PNB में है और वह एटीएम से पैसें निकालने के लिए जा रहे हैं तो जरा सतर्क हो जाएं। दरअसल अब PNB में खाता रखने वालों को चार्ज देना पड़ेगा। ये जानकारी बैंक की ऑफशियल साइट पर दी गई है।
PNB की साइट के अनुसार बता दें कि 1 मई 2023 से लागू होने जा रहे इस नियम यदि आप एटीएम से पैसे निकालने के लिए जाते हैं तो आपको चार्ज देना पड़ेगा। दरअसल नियम के मुताबिक, अगर आपके खाते में मिनिमम बैलेंस नहीं है तो आपके सेविंग खाते से 10 रुपये जीएसटी सहित काट लिए जाएंगे। इस जानकारी को बैंक की ऑफिशियल साइट पर दिया गया है।
इनका लगेगा ज्यादा चार्ज
जानकारी के लिए बता दें कि पीएनबी बैंक के इन खाताधारकों को डेबिट कार्ड और प्रीपेड कार्ड पर ज्यादा चार्ज देना पड़ सकता है। दरअसल बैंक के द्वारा जारी कार्ड और उनके रखरखाव के लिए सालाना चार्ज के रुप में विचार विमर्श कर रहा है। वहीं बैंक POS और डेबिट कार्ड के द्वारा किए गए रकम के लेनदेन पर भी चार्ज लगाने का प्लान कर रही है।
गरीबों की आई मौज, 0 बैलेंस पर भी निकाल सकते हैं 10 हजार रूपये, जानिए कैसे
ब्लॉक करा सकतें है अपना ATM
ऐसे में सवाल ये उठता हैं कि यदि आपका PNB कार्ड खो जाए या फिर चोरी हो जाए तो क्या करना चाहिए? आपको बता दें कि यदि आपका एटीएम कार्ड खो जाता है या फिर चोरी हो जाता है तो आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 5607040 पर SMS कर या फिर इंटरनेट बैंकिंग सेवाओं में लॉग इन करके झट से ATM कार्ड को ब्लॉक करा सकते हैं।
अगर आप ATM से पैसा निकालने के लिए गएं हैं और एटीएम से पैसे नहीं निकलते हैं और आपकी राशि कट जाती हैं तो क्या करना चाहिए। तो आपको बता दें कि ATM से पैसा निकलता हैं और अपनी राशि कट जाती हैं तो ये सिर्फ 7 दिनों में रिकवर हो जाता है।
अगर आप इसका क्लेम 30 दिन के अंदर करते हैं तो बैंक को हर रोज 100 रुपये की पेनाल्टी देनी होगी। राशि कि रिकवरी के लिए आप 01202490000 पर अपनी शिकायत कर सकते हैं शिकायत करने के 24 घंटे में ही आपके पैसे आपके खाते में वापस आ जाएंगे।