नई दिल्ली: PM Fasal Bima Yojana 2023: भारत में मुख्य व्यवसाय आज भी खेती है और देश में करोड़ों लोग आज भी खेती करते हैं। यानी देश के करोड़ों लोग किसान हैं। हालांकि आज के समय किसानों को खेती करने में काफी मुश्किल आती है। जैसे कि फसल अच्छी न होना या फसल खराब हो जाना। इसकी वजह से देश के किसान कर्ज में डूब जाते हैं, जो उनके और उनके परिवार के लिए काफी मुश्किलें खड़ी कर देता है। इसी को देखते हुए सरकार ने फसल बीमा योजना (PMFBY) की शुरूआत की। इस योजना के तहत किसान को फसल अच्छी न होने या फसल खराब हो जाने पर आर्थिक मदद दी जाती है। आइए जानते हैं क्या है पीएम फसल बीमा योजना (PM Fasal Bima Yojana)।

Pradhan Mantri Fasal Bima 2023
पीएम फसल बीमा योजना की बात करें तो इसके तहत किसानों को सरकार तरफ से सुरक्षा दी जाती है। आपको जानकारी के लिए बता दें कई देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 16 फरवरी 2016 को पीएम फसल बीमा योजना (PM Fasal Bima Yojana) की शुरूआत की थी। PMFBY के सारे काम की देख-रेख मिनिस्ट्री ऑफ एग्रीकल्चर एंड फार्मर वेलफेयर द्वारा की जाती है।
UP Kisan Karj Rahat List 2023: यूपी किसान कर्ज माफ़ी सूची, नयी लिस्ट देखें
Pradhan Mantri Fasal Bima 2023
पीएम फसल बीमा योजना (PM Fasal Bima Yojana) के तहत प्राकृतिक आपदाओं जैसे बाड़, तूफान, बेमौसम बरसात, ओला आदि के कारण खरीफ और रबी फसल का नुकसान होने पर आर्थिक सुरक्षा दी जाती है। पीएम फसल बीमा योजना (PM Fasal Bima Yojana) के तहत बीमा कराने पर खरीफ फसलों के लिए 2 फीसदी और रबी की फसलों के लिए 1.5 फीसदी प्रीमियम देना होता है।
कृषि मंत्रलय के आंकड़ों के अनुसार, मौजूदा समय में 36 करोड़ से ज्यादा किसानों ने PMFBY में आवेदन करवाया है। अभी तक 1 लाख 7 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा रकम किसानों के खाते में पहुंच चुकी है।
पीएम किसान फसल बीमा योजना के उद्देश्य
इस योजना का मकसद किसानों को आर्थिक नुकसान से बचाना है।
इस योजना के तहत बेहद कम कीमत में बीमा करावा सकते हैं।
किसानों को खेती से जुड़े रहने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।
पीएम फसल बीमा योजना (PM Fasal Bima Yojana) से किसानों को लोन भी उपलब्ध करवाया जाता है, जो बेहद आसानी से मिल जाता है।
फसल बीमा योजना के लिए योग्यता
फसल बीमा योजना का लाभ लेने के लिए किसान को भारतीय नागरिक होना चाहिए।
किसान की खुद की खेती करने लायक जमीन होनी चाहिए।
जिन किसानों की रबी या खरीफ फसल किसी भी प्रकृति आपदा से खराब हुई है, वो ही इस योजना का फायदा ले सकते हैं।
PM Fasal Bima Yojana के लिए जरूरी दस्तावेज
पासपोर्ट साइज फोटो
आईडी कार्ड/पैन कार्ड/आधार कार्ड/पहचान पत्र
मतदाता कार्ड
एड्रेस प्रूफ
खसरा नंबर
खाता नंबर
खेत में बुनाई का सबूत
करार की कॉपी
कैंसल चेक
कैसे करें PM Fasal Bima Yojana के लिए आवेदन?
इस योजना में किसान ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीके से आवेदन कर सकते हैं। ऑफलाइन आवेदन करने के लिए बैंक जाकर फॉर्म भरना होगा। वहीं ऑनलाइन आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट www.pmfby.gov.in पर जा सकते हैं।