PDF Kaise Banate Hain : आज सब कुछ बदल गया है इस टेक्नोलॉजी की दुनिया में हर काम ऑनलाइन हो गया | आप स्टूडेंट है तो आपको हमेशा अपना फॉर्म भरना होता होगा या फिर एग्जाम ऑनलाइन देना होता होगा और आप अपना बैंक खाता को भी मैनेज करते होंगे लेकिन जब ऐसा कोई काम आता होगा तब आपको पीडीऍफ़ का याद जरुर आता होगा |

ऑनलाइन पीडीऍफ़ शेयर करने में यह पीडीऍफ़ फ़ॉर्मेट बहुत ज्यादा ही यूज़ होता है | इसकी सबसे खास बात यह है की इसमे टेक्स और इमेज होने के बाद भी फाइल की साइज़ बहुत कम रहती है , किसी भी डिवाइस में बड़ी आसानी से खुल जाता है और क्वालिटी में भी कोई फर्क नहीं पड़ता क्वालिटी बरकरार रहती है |
इसके आलवा एडिट का आप्शन नहीं होता आप इसमें कोई छेड़- छाड़ नहीं कर सकते है | लेकिन कई बार लोगो को तब दिक्कत होती है जब उन्हें पीडीऍफ़ बना कर भेजना होता है | आप सब को कोई परेशानी ना हो इसीलिए हम इस आर्टिकल में आप को बताने वाले है की मोबाइल से PDF फाइल कैसे बनाते हैं? इसके लिए 3 आसान तरीको के बारे में बताया है|
Table of Contents
PDF कैसे बनाते हैं (PDF Kaise Banate Hain)?
अब तक आपको पता चल गया होगा की पीडीऍफ़ क्या है लेकिन अब हम जानेंगे की कैसे बनाएं PDF। आइये जानते है की पीडीऍफ़ कैसे बनाते है –
मोबाइल से कैसे बनाते हैं PDF
- ऐप से कैसे बनाते हैं PDF?
- गूगल ड्राइव से कैसे बनाते हैं PDF?
- मोबाइल कैमरे से कैसे बनाते हैं PDF?
ऐप से कैसे बनाते हैं PDF?
पीडीऍफ़ बनाने के लिए एंड्राइड फोन में कई ऐप है | इन्ही में से एक ऐप है जिसका नाम JPG To PDF Convertor ऐप है |इस ऐप को आप बड़ी आसानी से यूज़ कर सकते है इसमें कई सारे आप्शन मिल जाते है | इस ऐप की हेल्प से पीडीऍफ़ बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपने एंड्राइड फोन में ऐप को इनस्टॉल करना होगा |
स्टेप 1ः सबसे पहले JPG To PDF Convertor ऐप को डाउनलोड करना होगा। डाउनलोड करने के बाद आपको ऐप को परमीशन देना होगा तभी यह PDF बना पाएगा।
स्टेप 2ः इनस्टॉल हो जाने के बाद उसका यूज़ करने के लिए सबसे पहले आपको ऐप को ओपेन करना है और यहां पर सामने ही फाइल्स का ऑप्शन नजर आएगा । उस पर क्लिक करना है।
स्टेप 3ः क्लिक करने के बाद आपके सामने में फोन में मौजूद सभी फोटोज आ जाएंगे। यहां से आप उन सभी फोटोज को सेलेक्ट कर सकते हैं जिनका PDF बनाना है। आप किसी एक इमेज का PDF बना सकते हैं या फिर एक साथ ही कई सारे फाइल को सलेक्ट कर एक में ही PDF का बना सकते है |
स्टेप 4ः आप जैसे ही किसी फाइल को सेलेक्ट करते हैं वैसे ही ऊपर में Done का ऑप्शन आ जाएगा। DONE करते ही आप फिर से होम पेज पर आ जाएंगे और यहां कुछ ऑप्शन मिलेंगे। जैसे पोर्टेट या लैंडस्केप, इमेज कम्प्रेशन और पासवर्ड। इमेज कम्प्रेसन में यह फाइल का साइज कम कर देगा। आप इसमें खास पासवर्ड डालकर उसे सुरक्षित रख सकते हैं।
स्टेप 5ः अब आपको निचे कन्वर्ट टू PDF का ऑप्शन मिलेगा और उस पर क्लिक करते ही PDF फाइल बनकर तैयार हो जायेगा । अब आप इसे किसी को आसानी से भेज सकते है
स्टेप 6ः JPG To PDF Convertor ऐप में आप कैमरे का यूज़ करके भी PDF बना सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको ऐप के होम पर जाना है और फाइल्स पर क्लिक करना है।
स्टेप 7ः जिसे ही फाइल्स पर क्लिक करते ही सबसे पहले कैमरे का विकल्प मिलेगा। जहां Take Photo लिखा होगा। बस क्लिक करके आप फोटो ले सकते हैं और ऊपर दिए गए तरीके से उसका PDF बना सकते हैं।
JPG To PDF Convertor के अलावा भी कुछ ऐप हैं जो काफी बेहतर काम करते हैं।
- Microsoft Lens – PDF Scanner
- Image to PDF – PDF Maker
- Adobe Scan: PDF Scanner, OCR
- Word to PDF Converter
मोबाइल कैमरे से कैसे बनाते हैं PDF?
आप को पता ही होगा की इस समय के फोन काफी स्मार्ट आ रहे और वे AI के साथ आते है ऐसे में कई एंड्राइड फोन है जो डॉक्यूमेंट को देखते ही आपको स्कैन करने का आप्शन दे देते है |आप एक ही क्लिक में स्कैन कर सकते है ।
आपको इसमें डॉक्यूमेंट को एडिट करने का ऑप्शन मिल जाता है और आप फाइल सेव करते ही उसे शेयर कर सकते हैं। सैमसंग फोन में यह ऑप्शन काफी सही से काम करता है ।
स्टेप 1: जब आप सैमसंग फोन में कैमरा ऑन करके जैसे ही किसी डॉक्यूमेंट के सामने कैमरे को फोकस करते हैं। फोन का कैमरा खुद ही रिकॉग्नाइज कर लेता है कि यह डॉक्यूमेंट है और फिर स्कैन को अपने आप ऑन कर देता है।
स्टेप 2: अब PDF बनाने के लिए आपको कैमरा बटन पर नहीं बल्कि स्कैनर पर क्लिक करना है।
स्टेप 3: क्लिक करते है स्कैन डॉक्यूमेंट आपके सामने होगा आप यहां उसे एडिट भी कर सकते हैं। इसके बाद सेव पर क्लिक करते ही आपका PDF फाइल बन कर तैयार हो जाता है।
अगर आपको फोन में मौजूद किसी फोटो को PDF में कन्वर्ट करना है तो फिर ऐप डाउनलोड करना होगा।
गूगल ड्राइव से कैसे बनाते हैं PDF?
अगर आपके पास एंड्रॉयड फोन है और आप बिना किसी ऐप को डाउनलोड किए पीडीएफ डाउनलोड करना चाहते हैं तो उसके लिए भी जुगाड़ है आप गूगल ड्राइव का मदद ले सकते हैं।
जैसा कि आप पता ही होगा गूगल ड्राइव एंड्रॉयड फोन में दिया जाने वाला एक वर्चुअल ड्राइव होता है जहां आप क्लाउड पर डाटा को स्टोर कर पाते हैं। यह डाटा फोन में स्टोर नहीं होता। वहीं अच्छी बात यह कही जा सकती है गूगल ड्राइव पर मौजूद डाटा को आप शेयर कर सकते हैं और जरूरत पड़ने पर डाउनलोड भी कर सकते हैं।
स्टेप 1ः सबसे पहले आपको अपने एंड्रॉयड फोन में गूगल ड्राइव ऐप को खोलना होगा है।
स्टेप 2ः ऐप ओपन करने के साथ ही आपको दाईं ओर नीचे में प्लस का आइकॉन दिखाई देग। उस पर क्लिक करना है।
स्टेप 3ः क्लिक करते ही नीचे में फोल्डर अपलोड के साथ स्कैन का विकल्प दिखाई देगा। आपको स्कैन पर क्लिक कर देना है।
स्टेप 4ः इसके बाद आपका कैमरा खुलकर सामने आ जाएगा।
स्टेप 5ः अब जिस डाक्यूमेंट को आपको स्कैन करना है उस पर फोकस करके नीचे क्लिक कर देना है।
स्टेप 6ः इसके बाद आपके सामने डाक्यूमेंट का इमेज आ जाएगा जिसे आपने स्कैन किया है। यदि इमेज सही नहीं है तो दोबारा क्लिक कर सकते हैं या फिर उसे आप ऊपर में दिए गए सेव ऑप्शन से अपने ड्राइव पर सुरक्षित रख सकते हैं। आप चाहें तो यहीं से रीनेम भी कर सकते हैं। मतलब फाइल का नाम दे सकते हैं।
स्टेप 7ः एक बार पीडीऍफ़ फाइल सेव हो जाने के बाद आप उसे फोन में डाउनलोड कर सकते हैं या फिर वहीं से किसी को शेयर कर सकते हैं।
इस प्रकार मोबाइल से आप बेहद ही आसान तरीकों से PDF फाइल बना सकते हैं।
क्या है PDF
PDF का अर्थ है पोर्टेबल डॉक्यूमेंट फॉर्मेट। यह डॉक्यूमेंट एक ऐसा फॉर्मेट है जहां आप टेक्सट के साथ फोटो, वीडियो, ऑडियो और लिंक सहित दूसरी चीजों को जोड़ सकते हैं। इसके साथ ही इसमें बटन और बिजनेस लॉजिक का भी यूज़ किया जा सकता है।
इसमें आप चाहें तो पिन पासवर्ड से प्रोटेक्ट कर सकते हैं। पहले इस सॉफ्टवेयर का लिमिटेड यूज़ था लेकिन अब यह ओपेन स्टैंडर्ड को सपोर्ट करता है जो इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन फॉर स्टैंडर्डाइजेशन (ISO) द्वारा मेंटेन किया जाता है। PDF फाइल को आप अपने मैक व विंडोज पीसी के अलावा आईओएस और एंड्रॉयड मोबाइल पर भी ओपेन कर सकते हैं। शेयरिंग के लिए यह एक सुरक्षित और आसान फॉर्मेट माना जाता है।
यह फाइल फॉर्मेट सबसे पहले 1991 में आया था । जब एडॉबी के को फाउंडर डॉक्टर जॉन वॉरनॉक ने पेपर टू डिजिटल प्रोजेक्ट कैमलॉट को लॉन्च किया था। बाद में 1992 में इस प्रोजेक्ट को PDF नाम से लॉन्च किया गया जो अब तक चल रहा है |
इसे भी पढ़े – Vaccine Certificate Download by Name @ cowin.gov.in, Pdf Download 2022
PDF का फुल फॉर्म क्या है ?
पीडीऍफ़ का पूरा नाम पोर्टेबल डॉक्यूमेंट फॉर्मेट होता है |
पीडीऍफ़ कैसे बनाते है ?
स्टेप 1ः सबसे पहले JPG To PDF Convertor ऐप को डाउनलोड करना होगा। डाउनलोड करने के बाद आपको ऐप को परमीशन देना होगा तभी यह PDF बना पाएगा।
स्टेप 2ः इनस्टॉल हो जाने के बाद उसका यूज़ करने के लिए सबसे पहले आपको ऐप को ओपेन करना है और यहां पर सामने ही फाइल्स का ऑप्शन नजर आएगा । उस पर क्लिक करना है।
स्टेप 3ः क्लिक करने के बाद आपके सामने में फोन में मौजूद सभी फोटोज आ जाएंगे। यहां से आप उन सभी फोटोज को सेलेक्ट कर सकते हैं जिनका PDF बनाना है। आप किसी एक इमेज का PDF बना सकते हैं या फिर एक साथ ही कई सारे फाइल को सलेक्ट कर एक में ही PDF का बना सकते है |
स्टेप 4ः आप जैसे ही किसी फाइल को सेलेक्ट करते हैं वैसे ही ऊपर में Done का ऑप्शन आ जाएगा। DONE करते ही आप फिर से होम पेज पर आ जाएंगे और यहां कुछ ऑप्शन मिलेंगे। जैसे पोर्टेट या लैंडस्केप, इमेज कम्प्रेशन और पासवर्ड। इमेज कम्प्रेसन में यह फाइल का साइज कम कर देगा। आप इसमें खास पासवर्ड डालकर उसे सुरक्षित रख सकते हैं।
स्टेप 5ः अब आपको निचे कन्वर्ट टू PDF का ऑप्शन मिलेगा और उस पर क्लिक करते ही PDF फाइल बनकर तैयार हो जायेगा । अब आप इसे किसी को आसानी से भेज सकते है
स्टेप 6ः JPG To PDF Convertor ऐप में आप कैमरे का यूज़ करके भी PDF बना सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको ऐप के होम पर जाना है और फाइल्स पर क्लिक करना है।
स्टेप 7ः जिसे ही फाइल्स पर क्लिक करते ही सबसे पहले कैमरे का विकल्प मिलेगा। जहां Take Photo लिखा होगा। बस क्लिक करके आप फोटो ले सकते हैं और ऊपर दिए गए तरीके से उसका PDF बना सकते हैं।
पीडीऍफ़ कब लांच किया गया था ?
पीडीऍफ़ फाइल सबसे पहले 1991 में आया था । जब एडॉबी के को फाउंडर डॉक्टर जॉन वॉरनॉक ने पेपर टू डिजिटल प्रोजेक्ट कैमलॉट को लॉन्च किया था। बाद में 1992 में इस प्रोजेक्ट को PDF नाम से लॉन्च किया गया जो अब तक चल रहा है |