NVS TGT / PGT Admit Card/ Exam City 2022 | एनवीएस टीजीटी और पीजीटी परीक्षा नोटिस जारी , ऐसे करे डाउनलोड

NVS TGT / PGT Admit Card /Exam City 2022 : आपको बात दे नवोदय विद्यालय समिति (NVS) के द्वारा टीजीटी, पीजीटी, प्रिंसिपल तथा अन्य 1616 पदों पर भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जारी किया गया था, आज आयोग द्वारा एनवीएस टीजीटी और पीजीटी एग्जाम सिटी एडमिट कार्ड City भी जारी कर दिया गया है, NVS TGT / PGT Exam Vacancy 2022 का ऑनलाइन आवेदन किये आवेदक अपना एनवीएस टीजीटी और पीजीटी एग्जाम सिटी एडमिट कार्ड 2022 नीचे दिए लिंक के माध्यम से डाउनलोड कर सकतें हैं।

NVS TGT / PGT Admit Card/ Exam City 2022

NVS TGT / PGT Exam City Exam Date 2022 की एग्जाम 28 नवंबर 2022 से 01दिसम्बर 2022 तक होगी, जो आवेदक इस एग्जाम के लिए आवेदन किये है वो इस परीक्षा की तैयारी बेहतरीन और सटीक तरीके से करें ताकि परीक्षा में अच्छे मार्क्स ला पाए, ऐसे में इस आर्टिकल के माध्यम से आप NVS TGT / PGT Admit Card 2022 डाउनलोड करने की प्रक्रिया क्या है और कैसे एडमिट कार्ड डाउनलोड करे पूरी जानकारी विस्तार जानेंगे।

Navodaya Vidyalaya NVS TGT PGT Recruitment – संक्षिप्त जानकरी

भर्ती का नामनवोदय विद्यालय एनवीएस टीजीटी पीजीटी भर्ती 2022
भर्ती बोर्ड का नामनवोदय विद्यालय समिति (NVS)
पद का नामटीजीटी, पीजीटी, प्रिंसिपल, आर्ट शिक्षक , म्यूसिक शिक्षक तथा अन्य पद
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
पदों की संख्या1616 पद
श्रेणीएडमिट कार्ड
आधिकारिक वेबसाइटhttps://navodaya.gov.in/

महत्वपूर्ण तिथियाँ

आवेेेदन की शुरुआत02/07/2022
आवेदन करने की आख़िरी तारीख़22/07/2022
परीक्षा शुल्क भुगतान करने की अंतिम तारीख 22/07/2022
परीक्षा तिथि28/11/2022 से 01/12/2022
एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख परीक्षा के पहले

आवेदन फीस

प्रिंसिपल2000/- रुपये
पीजीटी1800/- रुपये
टीजीटी1500/- रुपये
एसटी/एससी/दिव्यांगशून्य/- रुपये
एग्जाम फ़ीस का भुगतान करने का मोडडेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/बैंक चालान

इसके साथ ही नियमानुसार आयु में अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी।

भर्ती का विवरण

पद का नामपदों की संख्यायोग्यता
प्रिंसिपल12 पदन्यूनतम 50 प्रतिशत के साथ किसी भी वर्ग में स्नातक की डिग्री और बी.एड. की डिग्री एवं अनुभव।
आधिकतम आयु: 50 वर्ष
स्नातकोत्तर शिक्षक (पीजीटी)397 पदन्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ संबंधित विषय में मास्टर डिग्री और बी.एड. की डिग्री।
अधिकतम आयु: 40 वर्ष
प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी)683 पदन्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ संबंधित विषय में स्नातक डिग्री और बी.एड
तथा सीटीईटी परीक्षा उत्तीर्ण।
अधिकतम उम्र: 35 वर्ष
प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी तीसरी भाषा)343 पदन्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ संबंधित विषय में स्नातक डिग्री और बी.एड तथा सीटीईटी परीक्षा उत्तीर्ण।
अधिकतम उम्र: 35 वर्ष
म्यूसिक टीचर 33 पदसंगीत में स्नातक डिग्री / समकक्ष डिग्री।
अधिकतम आयु: 35 वर्ष
आर्ट टीचर 43 पदललित कला में स्नातक डिग्री और अधिकतम उम्र: 35 वर्ष।
पीईटी शिक्षक (महिला या पुरुष)52 पदBPED / DPED की डिग्री तथा अधिकतम उम्र : 35 वर्ष।
लाइब्रेरियन53 पदलाइब्रेरी साइंस में स्नातक डिग्री तथा अधिकतम उम्र 35 वर्ष।

इसके साथ ही अन्य पदों और उनके योग्यता से जुड़ी अधिक जानकारियों के लिए पूरी अधिसूचना पढ़ें।

NVS Teacher Recruitment 2022 – वर्गानुसार भर्ती डिटेल्स

आवेदक इस वैकेंसी हेतु वर्गानुसार विवरण तथा तीसरी विषय तथा अन्य जानकारियां नीचे दिए गए लिंक से अधिसूचना को डाउनलोड करके पढ़ सकते हैं।

NVS TGT / PGT Admit Card 2022 इस तरह से करे डाउनलोड

यदि आप एग्जाम सिटी एडमिट कार्ड 2022 को डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए गये सभी स्टेप को फ़ॉलो करे , सभी स्टेप को फ़ॉलो के बाद आप यह एडमिट कार्ड बहुत आसानी से डाउनलोड कर सकतें हैं।

एग परीक्षा नोटिस को महत्वपूर्ण लिंक शिक्षण के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं।

1.यह एडमिट कार्ड वही आवेदक डाउनलोड कर सकते है जो आवेदक इस फॉर्म का ऑनलाइन आवेदन किये हैं।
2.इस एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले नीचे दिए एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
3.अगर आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक करेगें तो एक नया पेज ओपन होगा | जिसमें उम्मीदवार का पंजीकरण नंबर और जन्मतिथि भरने का आप्शन दिया रहेगा, आपको सही-सही जानकरी भरना है।
4.सभी जानकारी सही प्रकार से भरने के बाद नीचे दिए सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा, उसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपका एडमिट कार्ड आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखने लगेगा।
5.एडमिट कार्ड ओपन होने के बाद आप उसका प्रिंटआउट कर सकते है या आप अपने फोन में में देख रहे है तो PDF फॉर्मेट में डाउनलोड करके रख सकतें हैं।

कुछ महत्वपूर्ण लिंक्स

एडमिट कार्ड जल्द जारी होगा
परीक्षा तिथि और शहर विवरण डाउनलोड करेंआधिकारिक वेबसाइट

Leave a Comment

%d bloggers like this: