NCVT MIS ITI Result 2022: ITI फर्स्ट और सेकेंड ईयर का रिजल्ट घोषित, रिजल्ट ऐसे करें डाउनलोड

नेशनल काउंसिल फॉर वोकेश्नल ट्रेनिंग  NCVT ने मैनेजमेंट इंफॉर्मेँशन सिस्टम (MIS) ने प्रथम  और द्वितीय वर्ष की परीक्षाओं के लिए ITI के परिमाण  (NCVT MIS ITI result 2022) आज यानि 7 सितम्बर को जारी कर दिया गया हैं।

ITI Result 2022

लिखित परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र ऑफिशियल वेबसाइट  ncvtmis.gov.in पर जाकर अपना NCVT एमआईएस आईटीआई का परिमाण चेक कर सकते हैं।

आपको बता दें कि रिजल्ट देखने को लिए छात्रो को रोल नंबर, सेमेस्टर और परीक्षा पैटर्न की जरूरत पड़ेगी। इस आर्टिकल हम आपको ITI Result 2022 चेक करने के बारे में बताने वाले है |

How to check NCVT MIS ITI Result 2022 : इस तरह से चेक कर सकते आईटीआई रिजल्ट

  • सबसे पहले आपको  NCVT की ऑफिशियल वेबसाइट ncvtmis.gov.in पर जाना होगा |
  • अब आपको होमपेज पर आईटीआई टैब दिखाई देगा, आईटीआई टैब पर क्लिक करें |
  • आपके सामने एक नया ओपन होगा, जिसमें NCVT ITI Result 2022 दिखाई देगा |
  • उसके बाद एक नया लॉग-इन पेज खुलकर आ जाएगा.
  • अपना रोल नंबर, परीक्षा प्रणाली, सेमेस्टर और अन्य डिटेल्स भरें और फिर सबमिट बटन पर क्लिक करें.
  • आपके सामने एनसीवीटी ITI Result 2022 आ जाएगा.
  • इस रिजल्ट को डाउनलोड कर कर सकते है . भविष्य में इसके यूज़ के लिए इसका एक प्रिंटआउट भी ले लें |

ITI परीक्षा पास करने के लिए कितने मॉर्क्स चाहिए

एनसीवीटी आईटीआई के प्रथम  और द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं इसी वर्ष परीक्षा बोर्ड की तरफ से अगस्त, 2022 में शरू की गई थीं। छात्र को पास करने के लिए कम से कम 40 प्रतिशत से ऊपर मास्क चाहिए, छात्रो को कम से कम 40 प्रतिशत मार्क्स की जरुरत पड़ेगी।

[ms_get_single_post post_id=’275′]

ITI फर्स्ट और सेकेंड ईयर का रिजल्ट कब घोषित हुआ था ?

ITI फर्स्ट और सेकेंड ईयर का रिजल्ट 7 सितम्बर को जारी हुआ था

ITI परीक्षा पास करने के लिए कितने मॉर्क्स चाहिए

ITI परीक्षा पास करने के लिए कम से कम 40% मॉर्क्स होने चाहिए

Leave a Comment

%d bloggers like this: