LPG Cylinder होगा बंद, वजह जानकर उड़ जाएंगे होश

नई दिल्ली LPG: देश में लगातर बढ़ती जा रही मंहगाई के बीच पेट्रोल, डीजल और गैस की कीमतों में काफी इजाफा देखने को मिला है। जिसके बाद आम आदमी राहत की गुहार लगाता दिख रहा है। लेकिन महगाई से राहत पाने के बीच में लोगों को सरकार ने काफी बड़ा झटका दिया है। दरअसल सरकार एलपीजी गैस को पूरी तरह से बंद करने का प्लान में है। बता दें कि सरकार के इस प्लान में LPG गैस को आने वाले समय में रिप्लेस करके पीएनजी में बदलना है। सरकार के इस कदम से कई मायने में लाभ प्रात्त होगा।

LPG Cylinder

जानिएं सरकार का क्या है प्लान

केंद्र सरकार के प्लान के तहत आने वाले समय में LPG गैस सिलेंडर को पूरी तरह से बंद कर क्षेत्रवार पाइप नैचुरल गैस पीएजी में बदल दिया जाएगा। इसके बाद सरकार को कई मायने में लाभ प्राप्त होगा। वहीं पीएनजी इंडस्ट्री के दिग्गजों मुताबिक ऐसी जगहों को खोजा जाए जहां से LPG (लिक्विड पैट्रोलियम गैस) को आखिरी तौर पर इस्तेमाल करने की कोई तारीख की जाए। जिससे कि कई इलाकों में PNG से गैस की सप्लाई की जा सके। इसके लिए ये आवश्यक है कि इसके लिए एक आउटलाइन तैयार की जाए। इस बात की जानकारी रखने वाले शख्स ने इसकी सूचना दी है।

वहीं सरकार भी PNG के प्रसार को बढ़ाने के लिए काफी बड़े कदम उठा रही हैं क्यों कि बीते कुछ सालों में PNG की मांग में काफी कमी देखी गई है। गौरतलब PNG की कीमतें मार्केट में जारी कीमतों पर निर्भर करती हैं।

PM Fasal Bima Yojana 2023: फसल बर्बाद होने पर नहीं रोएंगे किसान, सरकार से मिलेंगे पूरे पैसे, देखें डिटेल

PNG से सरकार को होगा लाभ

आपको बता दें कि केंद्र सरकार प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के जरिए सब्सिडी के तौर पर LPG गैस के ग्राहकों पर करीब 6100 करोड़ रुपये का खर्च कर रही है। इसके अलावा 3 सरकारी ऑयल कंपनियों को लॉस से बचाने के लिए तकरीबन 22000 करोड़ रुपये का निवेश कर रही है। क्यों कि ये कंपनियां बीते वित्त वर्ष में अंतरराष्ट्रीय कीमतों के आधार पर घरेलू गैस की कीमतों में इजाफा नहीं कर पाई थी। इस प्रकार सरकार PNG के द्वारा हुए नुकसान की भरपाई करना चाहती है।

Leave a Comment

%d bloggers like this: