Cirkus Twitter Review: रोहित शेट्टी की ‘सर्कस’ देख लोगो का हुआ दिमाग ख़राब , बोले- साल की सबसे घटिया फिल्म है

Cirkus Twitter Review: रोहित शेट्टी  की मल्टी-स्टारर  मूवी ‘सर्कस’ इस शुक्रवार ( friday )  रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म के ट्रेलर रिलीज के बाद से ही  दर्शक इस फिल्म को देखने के लिए बहुत उत्सुक थे |रोहित शेट्टी द्वारा लगातार हिट फिल्मे देने वाले फिल्म सर्कस से भी ऐसी उम्मीदे लगाई जा रही है  |इस फैमिली एंटरटेनर से रोहित शेट्टी ने लम्बे समय बाद कॉमेडी फिल्म में वापसी की है |

Cirkus Twitter Review

इस फिल्म  ‘सर्कस’ में रणवीर सिंह, संजय मिश्रा, पूजा हेगड़े, जैकलीन फर्नांडिस, वरुण शर्मा, जॉनी लीवर और मुरली शर्मा जैसे कई कॉमेडी एक्टर्स  हैं। लोगो का मानना है की यह फिल्म बॉलीवुड के लिए खुशखबरी लेकर आयगी और साल का अच्छे से अंत करगी |लेकिन इस फिल्म  को जो रिव्यू मिला और दर्शक का जो रिएक्शन है ,  उसे देख कर ये उम्मीद नहीं थी |

Cirkus फिल्म को दर्शकों का मिक्स्ड रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म देखने के बाद फैंस और ऑडियंस ने ट्विटर पर अपने रिएक्शन साझा किए हैं। किसी ने ‘सर्कस’ को ‘घटिया’ तो किसी ने इसे इस साल की सबसे ‘खराब’  मूवी बताया है। दर्शको का कहना है कि रोहित शेट्टी के ‘सर्कस’ से  बेहतर तो सर्कस का मेला है।

Cirkus Twitter Review

कुछ लोगो का कहना है की  Rohit Shetty हर इंटरव्यू में बॉलीवुड की लगातार फ्लॉप फिल्मों और असफलता की कारण बताते नजर आ रहे हैं | लेकिन अब अब ‘सर्कस’ के बाद खुद उन्हें इस पर धयान दें की जरूरत है | हैरानी की बात ये है जो लगातार हिट फिल्मे रोहित शेट्टी दे रहे थे आखिर वो कहाँ गए , जिन्होंने पिछले कुछ साल से हिट पर हिट फिल्मे दे रहे थे | लोगो का कहना है  कि रोहित शेट्टी ने एक अच्छी-खासी फिल्म खराब कर दी। वह सही से फिल्म में न तो ‘सर्कस’ दिखा पाए हैं और न ही अच्छा कॉमेडी।

लोगो ने अनुमान लगाया था कि ‘सर्कस’ रिलीज होने पर अजय देवगन की ‘दृश्यम 2’ और जेम्स कैमरून की ‘अवतार 2’ को बॉक्स ऑफिस पर कड़ी टक्कर देगी। लेकिन फिल्म को जैसा  रिस्पॉन्स मिल रहा है, उसे देखते हुए लग रहा है कि कहीं इसे खुद को ही टिकाए रखने में परेशानी न हो जाए।

Leave a Comment

%d bloggers like this: