CCC Admit Card : CCC Admit Card ऐसे करें डाउनलोड

CCC Admit Card : आप सब जानते ही होंगे कि हर महीने CCC के लिए अधिक संख्या में CCC Online आवेदन किया जाता है, और CCC कोर्से में बहुत सारे स्टूडेंट भाग भी लेते हैं, ऐसे में बहुत से स्टूडेंट CCC या तो किसी संस्थान से करते हैं या फिर डायरेक्ट करते हैं।

इस पोस्ट में हम आपको CCC Admit Card कैसे डाउनलोड करें, इस बारे में बताएँगे ताकि आप इन स्टेप को फॉलो कर आसानी से CCC Admit Card Download कर सकें।

यह भी पढ़े SBI Clerk Admit Card 2022: ये रहा एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का आसान तरीका, जल्द होगा जारी

CCC Admit Card

CCC Admit Card 2022 के बारे में संक्षिप्त विवरण

भर्ती बोर्ड का नामNIELIT
कोर्स का नामCCC (Course on Computer Concept)
आवेदन का मोडऑनलाइन
श्रेणीएडमिट फॉर्म
आधिकारिक वेबसाइटhttps://student.nielit.gov.in/

CCC Admit Card को इस तरह से करे डाउनलोड

CCC Admit Card  को डाउनलोड करने के लिए आप निचे दिए गए स्टेप को फ़ॉलो करे –

  1. सबसे पहले सीसीसी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं।
  2. उसके बाद आप राईट साईट में  नीचे की ओर देखेंगे तो आपके सामने “Download admit Card” दिखाई पड़ेगा।
  3. उस पर क्लिक करें, क्लिक करने के बाद आप एक पेज पर पहुंचेंगे वहां आपको “Course on Computer Concepts (CCC)” वाले लिंक पर क्लिक कर देना है ।
  4. फिर उसके पश्चात आपके सामने एक वचन पत्र खुल जाएगा, फिर नीचे तरफ जाने पर Delecration ओर टिक करते हुए आपको “Agree/सहमत” पर क्लिक करना होगा।
  5. फिर आपके सामने एक पेज खुल जाएगा, उस पेज में आपको Examnation Year तथा Examnation Name को सलेक्ट कर एप्लिकेशन नंबर और डेथ ऑफ़ बर्थ को चुनकर आगे चेक बॉक्स में कैप्चा भरकर “View” करना होगा।
  6. अब आपके सामने आपका एडमिट खुल जाएगा।
  7. फिर आप उसे PDF के फ़ॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं।

अगर आप चाहे तो हमारे द्वारा दिए गए डारेक्ट लिंक से भी अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं

Leave a Comment

%d bloggers like this: