Agniveer Bharti 2022: Apply Online इंडियन आर्मी अग्निवीर भर्ती रजिस्ट्रेशन, योग्यता

जैसा की आप लोगो को पता ही होगा की अग्निपथ योजना केंद्र सरकार द्वारा शुरू गई है | इस योजना के माध्यम से आवेदको की सेना में भर्ती की जाएगी | इस योजना के मध्यम से सेना में भर्ती जवानो को अग्निवीर कहा जायेगा | इस अग्निपथ योजना में भर्ती एयरफोर्स , नेवी , आर्मी में की जाएगी | इस आर्टिकल के मध्यम से अग्निवीर भर्ती के बारे में  हम सम्पूर्ण जानकारी देने वाले है | आप इस आर्टिकल को पढ़कर इस योजना के अंतर्गत ऑनलाइन पंजीकरण करने की प्रकिया जान सकेंगे | इसके साथ हम आपको चयन प्रकिया से सम्बंधित सभी जानकरी भी देंगे | तो आइये जानते है योजना अग्निवीर भर्ती के बारे में की कैसे अग्निवीर भर्ती का लाभ उठा सके

Agniveer Bharti 2022: Apply Online

अग्निपथ योजना को केंद्र सरकार द्वारा शुरू किया गया है | इस योजना के माध्यम से देश के जवानो को भारतीय सेना में शामिल किया जायेगा | केंद्र सरकार द्वारा इस साल 46000 युवाओ को अग्निवीर भर्ती भारतीय सेना में की जाएगी | अग्निवीर जवान 4 साल तक अपनी सेवाए प्रदान कर सकता है | 4 साल के बाद अग्निवीर जवान को भर्ती प्रदान की जाएगी | अग्निवीर जवान को ₹30000 की  वेतन प्रतिमाह प्रदान की जाएगी | इसके साथ ही अग्निवीर जवानो को वो सभी लाभ दिए जायेंगे जो अन्य सैनिक को दिए जाते है|

Agniveer Bharti Yojana में 17.5 से 23 वर्ष तक के युवा इस योजन में आवेदन कर सकते है | अग्निपथ योजना चार वर्ष पूरा होने के बाद अग्निवीरो को सेवा निधि प्रदान की जाएगी | जिसकी राशि 11.17 लाख रूपये होगी | अग्निपथ जवानो को कई अन्य लाभ भी प्रदान किये जायेंगे | जिससे की वह रिटायर होने के बाद नौकरी पा सके | इसके आलावा 25 % अग्निवीरो को सेना में स्थाई नौकरी दी जाएगी |

Schedule of Agniveer Recruitment

Issuance Of Guidelines For Recruitment(Navy)25th June 2022
First Batch Recruits To Join Training Program(Navy)21st November 2022
Beginning Of Registration Process (Air Force)24th June 2022
Commencement Of Online Examination For Phase 1 (Air Force)24th July 2022
First Batch Recruits To Join Training Program (Air Force)30 December 2022
Issuance Of Notification Of Army20th June 2022
Issuance Of Notification By Various Recruitment Units Of The Force1st July 2022
Joining Date Of Second Lot Of Recruits23rd February 2023
योजना का नामAgniveer Recruitment Yojana
किसने शुरू कीभारत सरकार
लाभार्थीभारत के युवा
उद्देश्यसेना में युवाओं की भर्ती करना
आधिकारिक वेबसाइटयहां क्लिक करें
वर्ष2022

Table of Contents

अग्निवीर भर्ती सिलेक्शन प्रोसेस

  • चुने गए अग्निवीरों की भर्ती उसी तरह ही की जाएगी जैसे पहले सैनिकों की भर्ती सेना में की जाती है।
  • सबसे पहले सेना के द्वारा सूचना जारी किया जाएगा।
  • अग्निवीरों को इस सूचना  के अनुसार आवेदन करना होगा।
  • इसके बाद अग्निवीरों लिखित परीक्षा देनी होगी।
  • लिखित परीक्षा पास करने के बाद उनका फिजिकल टेस्ट, साक्षरता आदि किया जाएगा।
  • जिसके आधार पर मैरिट तैयार करके अग्निवीरों को सेना में सेलेक्ट किया जाएगा।

Agniveer Recruitment के अंतर्गत भर्तियां

सेनापहले से दूसरे सालतीसरे सालचौथे साल
भारतीय थल सेना400004500050,000
भारतीय वायु सेना350044005300
भारतीय जल सेना300030003000

अग्निवीर भारती वेतन

सालमासिक पैकेजहाथ में वेतनअग्निवीर कॉर्पस फंड में योगदान 30%भारत सरकार द्वारा कॉर्पस फंड में योगदान
1 ला वर्षरु 3000021000 रुपये9000 रुपये9000 रुपये
दूसरा सालरुपये 3300023100 रुपयेरुपये 9900रुपये 9900
तीसरा वर्ष36500 रुपयेरु 25580रु 10950रु 10950
चौथा वर्ष40000 रुपयेरु 28000रु 12000रु 12000
4 साल बाद कॉर्पस फंड में कुल योगदान  5.02 लाख रुपये5.02 लाख रुपये

अग्निवीर की मृत्यु होने की स्थिति में दिए जाने वाले लाभ

कैटेगरीअग्निवीरों को दिए जाने वाले लाभ
नौकरी के दौरान मृत्यु होने की स्थिति मेंनौकरी के दौरान मृत्यु होने की स्थिति में 48 लाख का इंश्योरेंस कवर44 लाख की एक मुश्त राशि पूरे 4 साल पूरा होने तक का वेतन सेवा निधि के साथ प्रदान किया जाएगा
सामान्य मृत्यु होने की स्थिति मेंसामान्य मृत्यु होने की स्थिति में 48 लाख का इंश्योरेंस कवर अग्निवीर का सेवा निधि फंड सरकारी कंट्रीब्यूशन एवं इंटरेस्ट के साथ
नौकरी के कारण disability होने की स्थिति मेंएक मुश्त राशि 44/25/15 लाख डिसेबिलिटी 100/75/50 प्रतिशत के आधार पर। पूरे 4 साल पूरे होने तक का वेतन सेवा निधि के साथ प्रदान किया जाएगा। अग्निवीर का सेवा निधि फंड सरकारी कंट्रीब्यूशन एवं इंटरेस्ट के साथ प्रदान किया जाएगा।

अग्निवीर भर्ती की विशेषताएं

  • अग्निवीर जवानो को सभी मेडिकल जाँच को पूरा करना होगा।
  • चुने गये अग्निपथ योजना में अग्निवीरो को 4 सालो तक सेना की वर्दी पहनी होगी |
  • जब अग्निवीरो का 4 साल पूरा हो जायेगा तब उन्हें सर्टिफिकेट और अवार्ड दिए जायेंगे |
  • अग्निवीर जवानो को सरकार द्वारा ट्रेनिंग भी दी जाएगी |
  • जवानो के द्वारा 30 एनुअल लीव एवं सिक लीव प्राप्त की जा सकती हैं।
  • चुने  गए जवानो को सर्विस हॉस्पिटल के माध्यम से मेडिकल फैसिलिटी भी दी जाएगी।
  • 48 लाख रूपये का लाइफ इंश्योरेंस कवर भी अग्निपथ जवानो को प्रदान किया जाएगा।
  • मृत्यु होने की हालत में एकमुश्त राशि अग्निवीर जवान के परिवार को प्रदान की जाएगी।
  • अग्निपथ योजना का आरम्भ केंद सरकार द्वारा किया गया है
  • अग्निपथ योजना के तहत जवानो को भारतीय सेना में शामिल किया जाएगा।
  • अग्निपथ योजना  के अंतर्गत नियुक्त किए गए युवाओ को अग्निवीर कहा जाएगा।
  • सरकार द्वारा इस साल 46000 अग्निवीर भर्ती सेना में की जाएगी।
  • इस वर्ष 46000 अग्निवीर भर्ती सेना में सरकार द्वारा की जाएगी |
  • अग्निवीर जवान चार वर्षो  तक अपनी सेवाएं प्रदान कर सकता है।
  • 4 वर्ष के बाद अग्निवीर को रिटायर्डमेंट प्रदान की जाएगी।
  • अग्निवीरों को ₹30000 की वेतन प्रतिमाह प्रदान की जाएगी।
  • इसी के साथ अग्निवीरों को वह सभी लाभ दिए जाएंगे जो अन्य सैनिकों को दिए जाते हैं।
  • 17.5 से 23 वर्ष तक के जवान इस योजना के अंतर्गत अप्लाई कर सकते हैं।
  • 4 साल पूरा होने पर सेवा निधि प्रदान की जाएगी। जिसकी धनराशि 11.71 लाख रुपए की होगी।
  • अग्निवीरों को कई और भी लाभ भी दिए जाएंगे जिससे कि वह retirement के बाद रोजगार पा सकें।
  • और 25 प्रतिशत अग्निवीरों को सेना में स्थाई नौकरी भी प्रदान की जाएगी।

Agniveer Bharti की पात्रता अग्निवीर (General Duty) (All Arms)

  • आवेदक की उम्र 17.5 से 23 साल के बीच होनी चाहिए।
  • आवेदक द्वारा दसवीं कक्षा में न्यूनतम 45% aggregate अंक एवं 33% प्रत्येक subject में अंक प्राप्त किए होनी चाहिए।
  • वह बोर्ड जो grading system को फॉलो करते हैं उनमें अग्निवीर द्वारा प्रत्येक subject में न्यूनतम D grade प्राप्त की होनी चाहिए एवं overall C2 ग्रेड प्राप्त की होनी चाहिए।

अग्निवीर (तकनीकी) (सभी भुजाएं) और अग्निवीर (तकनीकी)

  • आवेदक की उम्र 17.5 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • अग्निवीर आवेदक द्वारा 12वीं कक्षा physics, chemistry, maths एवं english से 50% अंक प्राप्त होने चाहिए एवं इन चारों subject में न्यूनतम 40% अंक प्राप्त किए होने चाहिए या
  • वह आवेदक जिन्होंने Nios या फिर ITI course किया है वह भी योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं। उनके द्वारा न्यूनतम 1 साल का required field में NSQF लेवल 4 या इससे ऊपर का कोर्स किया होना चाहिए।

अग्निवीर क्लर्क/स्टोर कीपर (technical) (all arms)

  • आवेदक की आयु 17.5 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • अग्निवीर द्वारा 12वीं कक्षा उत्तीर्ण की होनी चाहिए। प्रत्येक subject में न्यूनतम 50% अंक प्राप्त होने चाहिए।
  • इस योजना के अंतर्गत aggregate marks 60% निर्धारित किए गए हैं।
  • अग्निवीर द्वारा maths/accounts/book keeping मैं 12वीं कक्षा में 50% अंक प्राप्त होने अनिवार्य है।

अग्निवीर ट्रेड्समैन (all arms) 10th pass

  • आवेदक की आयु 17.5 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए।।
  • अग्निवीर दसवीं कक्षा उत्तीर्ण किया होना चाहिए।
  • आवेदक द्वारा न्यूनतम 33% अंक प्राप्त किए होने चाहिए।

अग्निवीर ट्रेड्समैन (all arms) 8th pass

  • आवेदक की आयु 17.5 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • आवेदक द्वारा आठवीं कक्षा उत्तीर्ण की होनी चाहिए।
  • आवेदक द्वारा न्यूनतम 33% अंक प्राप्त किए होने चाहिए।

अग्निवीर योजना के महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • स्कूल कैरेक्टर सर्टिफिकेट
  • अनमैरिड सर्टिफिकेट (21 वर्ष से कम आयु के नागरिकों के लिए)
  • रिलेशनशिप सर्टिफिकेट
  • एनसीसी सर्टिफिकेट
  • स्पोर्ट सर्टिफिकेट
  • सर्टिफिकेट ऑफ बोनस मार्क्स
  • आधार कार्ड एडमिट कार्ड
  • पासपोर्ट साइज कलर फोटोग्राफ
  • एजुकेशनल सर्टिफिकेट
  • डोमिसाइल सर्टिफिकेट
  • कास्ट सर्टिफिकेट
  • रिलीजन सर्टिफिकेट

अग्निवीर भर्ती फिजिकल फिटनेस टेस्ट

1.6 किमी दौड़1.6 किमी दौड़1.6 किमी दौड़बीम पुल अपबीम पुल अप
समूहसमयनिशानपुल अप व्यायामनिशान
समूह 15 मिनट 30 सेकंड तक601040
समूह 25 मिनट 31 सेकेंड से 5 मिनट 45 सेकेंड तक48933
समूह 2  827
समूह 2  721
समूह 2  616

अग्निवीर भर्ती मेडिकल टेस्ट

  • रैली साइट पर अग्निवीर का मेडिकल टेस्ट किया जाएगा।
  • वह अग्निवीर जो मेडिकल टेस्ट को पूरा नहीं करेंगे उनको specialist review के लिए refer किया जाएगा।
  • Referral के पांच  दिन के अंदर कैंडिडेट को मिलिट्री हॉस्पिटल में रिपोर्ट करना होगा।

कॉमन एंट्रेंस टेस्ट में बोनस मार्क्स का प्रावधान

विवरणनिशानश्रेणी
सैनिक के पुत्र, भूतपूर्व सैनिक के पुत्र, युद्ध विधवा के पुत्र, भूतपूर्व सैनिक की विधवा के पुत्र20रैली अधिसूचना के अनुसार सभी ट्रेडों के लिए
हार्नेस में शहीद हुए रक्षा कर्मियों की विधवाएं20-करना-
एनसीसी प्रमाणपत्र धारक  
एनसीसी ए सर्टिफिकेट5रैली अधिसूचना के अनुसार सभी ट्रेडों के लिए
एनसीसी बी सर्टिफिकेट10रैली अधिसूचना के अनुसार सभी ट्रेडों के लिए
एनसीसी सी सर्टिफिकेट15Agniveer ClK/SKT/Tech
एनसीसी सी सर्टिफिकेटसीसीई से छूटAgniveer Gd, Agniveer TDn
एनसीसी सी सर्टिफिकेट धारक और गणतंत्र दिवस परेड में भाग लियासीसीई से छूटAgniveer ClK/SKT/Tech
उम्मीदवार जिनके पास नाइलिट द्वारा जारी ‘ओ’ स्तर (आईटी) पाठ्यक्रम प्रमाणपत्र है और नाइलिट से उच्च स्तरीय आईटी पाठ्यक्रम प्रमाणपत्र अर्थात ‘ए’, ‘बी’ या ‘सी’ स्तर है। (डीओईएसीसी योजना के तहत ‘ओ’ स्तर (आईटी) पाठ्यक्रम प्रमाण पत्र केवल नाइलिट द्वारा 01 जनवरी 2020 को या उसके बाद जारी किया जाएगा)15Agniveer ClK/SKT/Tech
बुनियादी शिक्षा योग्यता के अलावा आईटीआई पाठ्यक्रम/कौशल योग्यता के लिए बोनस अंक:- आईटीआई डिप्लोमा धारक में आईटीआई में 1 वर्षीय पाठ्यक्रम2 वर्षीय पाठ्यक्रम304060अग्निवीर (तकनीकी)
स्पोर्ट्स सर्टिफिकेट रखने वाला खिलाड़ी  
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व किया20संबंधित खेल का भारत का मान्यता प्राप्त खेल महासंघ जिसने भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए टीम को मैदान में उतारा है
सीनियर या जूनियर राष्ट्रीय स्तर पर राज्य का प्रतिनिधित्व किया हो और व्यक्तिगत स्पर्धा में कोई पदक जीता हो या टीम स्पर्धा में 8वें स्थान तक पहुंचे हों15न्यूनतम युवा मामलों और खेल द्वारा मान्यता प्राप्त संबंधित खेलों का राष्ट्रीय खेल संघ
इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में कॉलेज या यूनिवर्सिटी का प्रतिनिधित्व किया हो और किसी भी मेडिकल इंडिविजुअल इवेंट में जीत हासिल की हो या टीम इवेंट में छठे स्थान तक पहुंचे हों10इंटर यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स बोर्ड
खेलो इंडिया खेलों में राष्ट्रीय स्तर पर राज्य का प्रतिनिधित्व किया है और व्यक्तिगत स्पर्धा में कोई पदक जीता है या टीम स्पर्धा में छठे स्थान तक पहुंचा है।10युवा मामलों और खेल मंत्रालय द्वारा मान्यता प्राप्त संबंधित बल या भारतीय खेल प्राधिकरण का राष्ट्रीय खेल संघ
राज्य स्तर पर जिले का प्रतिनिधित्व किया है और व्यक्तिगत स्पर्धा में कोई पदक जीता है या टीम स्पर्धा में चौथे स्थान तक पहुंचे हैं5राज्य खेल मंत्रालय द्वारा मान्यता प्राप्त संबंधित राज्य खेल संघ
अखिल भारतीय स्कूल खेल महासंघ द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में राज्य की पूरी टीम का प्रतिनिधित्व किया है और व्यक्तिगत स्पर्धा में या टीम स्पर्धा में छठे स्थान तक कोई पदक जीता है।5ऑल इंडिया स्कूल गेम्स फेडरेशन

बोनस मार्क्स से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारी

  • एक कैंडिडेट द्वारा केवल एक ही प्रकार के बोनस मार्क्स (bonus marks)  प्राप्त किए जा सकते हैं।
  • एक परिवार के केवल एक ही नागरिक के द्वारा बोनस मार्क्स (bonus marks) की प्राप्ति की जा सकती है।
  • रैली की साइट पर सभी ओरिजिनल सर्टिफिकेट (original certificate)  ले जाना अनिवार्य है।
  • Sport certificate issue की तिथि से केवल 2 वर्षों तक ही मान्य है।

अग्निवीर भर्ती कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन

  • वह सभी आवेदक जो मेडिकल टेस्ट को पूरा करेंगे उनको कॉमन एंटरेंस एग्जामिनेशन देना होगा।
  • कॉमन एंटरेंस एग्जामिनेशन की तिथि एवं समय कैंडिडेट को बता दिया जाएगा।
  • CCE में नेगिटिव मार्किंग एप्लीकेबल होगी।

अग्निवीर भर्ती  से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां

  • इस योजना के तहत  अग्निवीर आर्मी एक्ट 1950 के अंतर्गत भर्ती किए जाएंगे।
  • अग्निपथ के जवानो को किसी भी प्रकार की पेंशन नहीं प्रदान की जाएगी।
  • अग्निपथ के जवानो को सभी मेडिकल टेस्ट को पूरा करना होगा।
  • सरकार द्वारा अग्निपथ के जवानो को किसी भी regiment में पोस्ट  किया जा सकता है।
  • Engagement period पूरा होने के बाद अग्निवीरों की कुल संख्या में 25% तक सेना में स्थाई तौर पर भर्ती कर लिया जाएगा।
  • स्थाई तौर पर भर्ती किए गए अग्निवीर जवान अगले 15 सालो तक सेना में अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे।
  • एक साल  में अग्निवीरों को 30 annual leave एवं medical advice के अनुसार sick leave प्रदान की जाएगी।
  • वह आवेदक जो community से हैं वह टेटू बनवा सकते हैं।

अग्निवीर भर्ती रैली से संबंधित दिशा निर्देश

  • Rally में अग्नि वीरों को निर्धारित तिथि और समय पर उपस्थित होना होगा।
  • रैली के दौरान agniveer को अपना adhar card ले जाना अनिवार्य होगा।
  • रैली की site पर grievance cell भी स्थापित किया जाएगा।
  • सभी कैंडिडेट को रैली की साइट पर proper shave एवं हेयरकट में जाना होगा।(exception in case of sikh candidate)
  • कैंडिडेट द्वारा सबमिट किए गए सभी दस्तावेजों की जांच government agencies द्वारा की जाएगी।
  • Rally participation के लिए किसी भी प्रकार का allowance नहीं प्रदान किया जाएगा।
  • कैंडिडेट के character certificate में फोटो होना अनिवार्य है।
  • Rally में किसी भी प्रकार के performance enhancement drug का उपयोग करना मना है।
  • रैली साइट पर कैंडिडेट को दो से तीन बार रिपोर्ट करना होगा।
  • रैली में कैंडिडेट को अपना vaccination certificate भी लाना होगा।
  • Written exam का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अग्निवीरों द्वारा check किया जा सकता है।
  • जिन candidate को रैली से 5 दिन पहले एडमिट कार्ड की प्राप्ति नहीं होती है वह Army recruitment officer से संपर्क कर सकते हैं।
  • प्रत्येक कैंडिडेट केवल एक ही category के अंतर्गत पंजीकरण कर सकता है।

Agniveer Bharti ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया

वायु सेना

  • अब आपके सामने home page खुल कर आएगा।
  • Home page पर आपको अग्निवीर भर्ती के विकल्प पर click करना होगा।
  • अब आपकी screen पर आवेदन form खुलकर आएगा।
  • आपको आवेदन form में पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • अब आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को upload करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको submit के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप अग्निवीर योजना के अंतर्गत online आवेदन कर सकेंगे।

नौसेना

  • अब आपके सामने home page खुल कर आएगा।
  • इसके पश्चात आपको अग्निवीर भर्ती के option पर click करना होगा।
  • अब आपकी screen पर आवेदन form खुलकर आएगा।
  • आपको आवेदन form में पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे कि आपका नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि दर्ज करनी होगी।
  • अब आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को upload करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको submit के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप अग्निवीर योजना के अंतर्गत online आवेदन कर सकेंगे।

सेना

  • अब आपके सामने home page खुल कर आएगा।
  • Home page पर आपको अग्निवीर भर्ती के विकल्प पर click करना होगा।
  • अब आपकी screen पर आवेदन form खुलकर आएगा।
  • आपको आवेदन form में पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • अब आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को upload करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको submit के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप अग्निवीर योजना के अंतर्गत online आवेदन कर सकेंगे।

अग्निवीर भर्ती एलाउंस

  • अग्निवीर को किसी भी प्रकार का dearness allowance या military allowance नहीं प्रदान किया जाएगा।
  • केवल risk एवं hardship, ration, dress एवं travel allowance ही अग्निवीर को प्रदान किया जाएगा।
  • अग्निवीर को armed force personnel provident fund या फिर किसी और provident fund में contribution करने की आवश्यकता नहीं है।
  • ग्रेच्यूटी एवं पेंशनरी बेनिफिट भी अग्निवीर को नहीं प्रदान किए जाए।
  • अग्निवीर को 48 लाख का life insurance cover प्रदान किया जाएगा।

अग्निवीर का टर्मिनेशन

  • इस योजना के अंतर्गत नियुक्त किए गए अग्निवीर को 4 वर्ष तक अपनी सेवाएं प्रदान करनी होंगी।
  • 4 वर्ष की अवधि पूरे होने से पहले अग्निवीर द्वारा resign नहीं किया जा सकता।
  • Army act 1950 की शर्तों के अनुसार अग्निवीर को terminate किया जा सकता है।

4 वर्ष की अवधि पूरी करने के पश्चात प्रदान किए जाने वाले लाभ

  • अग्निवीर को सेवा निधि package प्रदान किया जाएगा।
  • इसके अलावा अग्निवीर को skill certificate भी प्रदान किया जाएगा जिसमें उनकी स्किल से संबंधित पूरी जानकारी होगी।
  • यदि अग्निवीर ने दसवीं कक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात सेना join की है तो इस स्थिति में 4 वर्ष की अवधि पूरी होने के पश्चात उनको 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने का certificate दिया जाएगा।

सेवा निधि पैकेज से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारी

  • 4 साल की अवधि पूरी होने के पश्चात 10.04 लाख का सेवा निधि पैकेज अग्निवीरों को प्रदान किया जाएगा। जिसमें अग्निवीर एवं सरकार द्वारा बराबर का contribution किया जाएगा।
  • यदि अग्निवीरों को स्थाई तौर पर recruit कर लिया जाता है तो उस स्थिति में अग्निवीर को केवल उनके contribution की राशि ही प्रदान की जाएगी।
  • यदि अग्निवीर अवधि पूरी होने से पहले ही resign कर देता है तो इस स्थिति में केवल उनके द्वारा जमा किया गया contribution ही प्रदान किया जाएगा।
  • सेवा निधि package income tax exempt है।
  • अग्निवीर को dearness allowance एवं military service pay नहीं प्रदान किया जाएगा।
  • केवल risk and hardship, ration, dress एवं travel allowance ही अग्निवीर को प्रदान किए जाएंगे।
  • यदि अग्निवीर दसवीं कक्षा पास करके सेना में भर्ती होता है तो उसको 4 साल की सेवा प्रदान करने के पश्चात 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने का certificate प्रदान किया जाएगा।

अग्निपथ योजना के तहत छुट्टी

  • 4 साल की अवधि पूरी होने के पश्चात अग्निवीर को रिटायर कर दिया जाएगा।
  • रिटायरमेंट के पश्चात अग्निवीर को सेवा निधि की राशि का भुगतान किया जाएगा।
  • अग्निवीर को किसी भी प्रकार की पेंशन या gratuity नहीं प्रदान की जाएगी।
  • एक्स सर्विसमैन कंट्रीब्यूटरी हेल्थ स्कीम, कैंटीन स्टोर डिपार्टमेंट फैसिलिटी, एक्स सर्विसमैन स्टेटस एवं अन्य सेना को प्रदान किए जाने वाले लाभ भी अग्निवीर को नहीं प्रदान किए जाएंगे।
  • यदि अग्निवीर द्वारा सेना की गुप्त जानकारी सार्वजनिक की गई है या किसी से साझा की गई तो ऑफिशल सीक्रेट एक्ट, 1923 के अंतर्गत अग्निवीर के ऊपर कार्यवाही की जाए।

महत्वपूर्ण लिंक

आधिकारिक अधिसूचनायहां क्लिक करें
आधिकारिक वेबसाइटयहां क्लिक करें

इसे भी पढ़ेप्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट 2022 | PMAY Gramin List 2022| Awas Yojana Mobile Application 

अग्निपथ के जवानो को पेंशन मिलेगा या नहीं ?

अग्निपथ के जवानो को किसी भी प्रकार की पेंशन नहीं मिलेगा |

अग्निपथ योजना के लिए कितनी आयु होनी चाहिए ?

अग्निपथ योजना के लिए आवेदक की आयु 17.5 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

नौकरी के दौरान मृत्यु होने की स्थिति में क्या मिलेगा ?

नौकरी के दौरान मृत्यु होने की स्थिति में 48 लाख का इंश्योरेंस कवर44 लाख की एक मुश्त राशि पूरे 4 साल पूरा होने तक का वेतन सेवा निधि के साथ प्रदान किया जाएगा

अग्निवीर जवान कितने वर्षो तक अपनी सेवाएं प्रदान कर सकता है ?

अग्निवीर जवान चार वर्षो  तक अपनी सेवाएं प्रदान कर सकता है।

सरकार द्वारा इस साल कितने अग्निवीर भर्ती सेना में किये जायेंगे ?

सरकार द्वारा इस साल 46000 अग्निवीर भर्ती सेना में की जाएगी।

अग्निपथ योजना में सिलेक्शन कैसे होगा?

अग्निपथ योजना में नियुक्ति लिए आवेदकों को लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने के साथ-साथ मेडिकल टेस्ट को भी पूरा करना होगा।

अग्निपथ योजना में किन-किन पदों पर भर्ती होगी?

अग्निपथ योजना में निचे दिए गये पदों  पर भर्ती होगी-
भारतीय थल सेना
अग्निवीर जनरल ड्यूटी
अग्निवीर टेक्निकल (एविएशन/एम्यूनेशन)
अग्निवीर क्लर्क/स्टोरकीपर टेक्निकल
अग्निवीर ट्रेड्समैन 10वीं उत्तीर्ण
अग्निवीर ट्रेड्समैन 8वीं उत्तीर्ण
भारतीय वायु सेना
अग्निवीर वायु
भारतीय नौ सेना
अग्निवीर एसएसआर
अग्निवीर एमआर

Leave a Comment

%d bloggers like this: