Aadhaar Download Online: आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें 2022

Aadhaar Download कैसे डाउनलोड करे, चेक Aadhar Card at uidai.gov.in और आधार कार्ड ऑनलाइन प्रिंट करे, स्टेटस चेक व हेल्पलाइन नंबर

आधार कार्ड आज के टाइम बहुत आवश्यक हो गया है | अगर आप का कोइ भी काम का सरकारी है तो बिना आधार कार्ड के नहीं होगा | अगर आपको बैंक अकाउंट , एडमिशन या फिर ट्रेन का टिकट या कोइ और काम है तो उसके लिए आपके पास आधार कार्ड का होना अनिवार्य है |

भारत सरकार द्वारा सरकारी लाभ और योजनाओ के लिए आधार कार्ड होना चाहिए | आधार कार्ड अब एक पहचान पत्र का प्रमाण हो गया है | आपके नाम और पते के प्रमाण पत्र के तरह कम करता है | आधार कार्ड में 12 अंक का एक यूनिक नंबर रहता है जिसे भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा जारी किया जाता है |

इस पोस्ट में हम आपको आधार कार्ड डाउनलोड करने का पूरा जानकारी देने वाले है जिसके मदद से आप ई- आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है |

aadhar card download

Aadhaar Download Online 2022 Highlight

योजना का नामAadhaar Download Online  
विभागभारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI)  
लाभार्थीभारतीय नागरिक  
डाउनलोड की प्रक्रियाऑनलाइन  
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://uidai.gov.in/  

आधार कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करने के तीन आसान तरीके

  • आधार कार्ड नंबर से
  • एनरोलमेंट नंबर से
  • वर्चुअल आईडी से

आधार नंबर के जरिये आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे ?

जो आधार धारक आधार कार्ड नंबर से ई – आधार कार्ड डाउनलोड करना चाहते है तो वह निचे दिए गए स्टेप को फ़ॉलो करे |

  • सर्वप्रथम आप भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाइये |
  • अब आपके सामने (UIDAI) वेबसाइट का होमपेज खुल जायेगा |
  • अब होमपेज खुलने के बाद आपको Download Aadhar का आप्शन दिखेगा |
  • डाउनलोड आधार के आप्शन पर क्लिक कर दीजिये |
  • डाउनलोड आधार के आप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको उसके निचे 12 अंक का अपना आधार नंबर डालना है |
  • अगर आप अपने आधार नंबर को नहीं देखना चाहते तो i wnat a masked adhaar को सलेक्ट कर सकते है |
  • इसके बाद कैप्चा कोड डालिए |
  • पंजीकरण मोबाइल नंबर पर ओटिपी पाने के लिए ‘ send otp’ पर क्लिक करे |
  • अब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक otp आया होगा उस otp को डाले |
  • otp डालने के बाद आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए “ verify and download “ पर क्लिक करे |
  • अब आपका ई – आधार कार्ड डाउनलोड हो जायेगा |

एनरोलमेंट नंबर के जरिये आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे ?

  • सर्वप्रथम आप भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाइये |
  • अब आपके सामने (UIDAI) वेबसाइट का होमपेज खुल जायेगा |
  • अब होमपेज खुलने के बाद आपको download aadhar का आप्शन दिखेगा |
  • डाउनलोड आधार के आप्शन पर क्लिक कर दीजिये |
  • डाउनलोड आधार के आप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको एनरोलमेंट आईडी के आप्शन पर क्लीक करना है |
  • एनरोलमेंट पर क्लिक करने के बाद  14 अंक का अपना एनरोलमेंट आईडी नंबर और 14 अंक के साथ समय और तारीख का नंबर डालना होगा उसी के बगल में सबसे पहले साल को डालना है उसके बाद महिना को डालना है और तारीख डालना है  |
  • इसके बाद कैप्चा कोड डालिए |
  • पंजीकरण मोबाइल नंबर पर ओटिपी पाने के लिए ‘ Send Otp’ पर क्लिक करे |
  • अब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक Otp आया होगा उस Otp को डाले |
  • Otp डालने के बाद आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए “ Verify and Download “ पर क्लिक करे |
  • अब आपका ई – आधार कार्ड डाउनलोड हो जायेगा |

वर्चुअल आईडी के जरिये आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे ?

  • सर्वप्रथम आप भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाइये |
  • अब आपके सामने (UIDAI) वेबसाइट का होमपेज खुल जायेगा |
  • अब होमपेज खुलने के बाद आपको download aadhar का आप्शन दिखेगा |
  • डाउनलोड आधार के आप्शन पर क्लिक कर दीजिये |
  • डाउनलोड आधार के आप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको वर्चुअल आईडी के आप्शन पर क्लीक करना है |
  • वर्चुअल आईडी पर क्लिक करने के बाद निचे 16 अंक का अपना वर्चुअल आईडी नंबर डालना होगा
  • इसके बाद कैप्चा कोड डालिए |
  • पंजीकरण मोबाइल नंबर पर ओटिपी पाने के लिए ‘ send otp’ पर क्लिक करे |
  • अब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक otp आया होगा उस otp को डाले |
  • otp डालने के बाद “take a quick survey “ को पूरा करे |
  •  अब  “ verify and download “ पर क्लिक करे |
  • अब आपका ई – आधार कार्ड डाउनलोड हो जायेगा |

Leave a Comment

%d bloggers like this: